सोशल मीडिया पर एक महिला का इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें महिला अपनी कहानी बताते हुए बिलख पड़ी. महिला कह रही है कि उसकी जिंदगी में कभी बॉयफ्रेंड नहीं रहा. महिला यहीं नहीं रुकी, उसने सिसकते हुए कहा कि उसने किसी भी लड़के का जिंदगी में हाथ तक नहीं थामा. महिला की इस आपबीती पर लोग भी अलग-अलग तरीके से रिएक्शन दे रहे हैं.
'द इंडिपेंडेट' की रिपोर्ट के मुताबिक- वायरल वीडियो चीन के शंघाई शहर में रहने वाली 28 साल की महिला का है. जो इस सप्ताह की शुरुआत में वायरल हुआ. वीडियो में महिला की पहचान जाहिर नहीं की गई है. वीडियो में यह महिला अपनी भाभी से बात करते हुए दिख रही है.
वीडियो में वह कह रही है- मैं अपनी जिंदगी में हर दिन दबाव महसूस करती हूं. मैंने आजतक किसी पुरुष का हाथ नहीं पकड़ा. मैंने रिलेशनशिप को लेकर कई चीजें ट्राय कीं. मैं ब्लाइंड डेट पर गई, लेकिन प्यार नहीं मिला. इस वीडियो में महिला लगातार रो रही है.
शंघाई में रहने वाली इस महिला ने बताया कि उनके पैरेंटस भी उनकी सिंगल रिलेशनशिप को लेकर चिंतित हैं. इस वायरल वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा- मैं उनसे 2 साल बड़ी हूं, ऐसे में वह किस तरह का तनाव झेल रही हैं. यह बात समझ सकती हूं. दूसरी महिला ने लिखा- मैं भी ऐसी ही सिचुएशन झेल रहीं हूं... मेरे माता-पिता भी मुझ पर दबाव डाल रहे हैं.
2019 में चीनी कंपनी ने किया था डेटिंग लीव का ऐलान
साल 2019 में चीन की दो कंपनियों ने एक अजीबोगरीब घोषणा की. तब इन दो कंपनियों ने कहा था कि 30 साल से ज्यादा की उम्र वाले सिंगल फीमेल कर्मचारियों को साल में आठ दिन की डेटिंग लीव (डेट पर जाने के लिए छुट्टी) मिलेगी. तब सिंगल फीमेल कर्मचारियों ने इस फैसले पर खूब खुशी जताई थी.