scorecardresearch
 

'प्रेमी निकला 12 साल की लड़की का पिता', रिश्ते के 5 महीने बाद सच आया सामने

एक महिला ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने अपने एक्स-पार्टनर से मिले धोखे के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें 6 महीने तक धोखे में रखा. इसके बाद उसने बताया कि वह एक बच्चे का पिता है. दूसरे ने 5 महीने तक पिता होने की बात छुपाई. सच का पता चलते ही महिला ने रिश्ता तोड़ लिया.

Advertisement
X
12 साल की बच्ची के पिता को डेट रही थी महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
12 साल की बच्ची के पिता को डेट रही थी महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)

एक शख्स अपने बच्चों की जानकारी छिपाकर 5 महीने तक एक महिला के साथ रिलेशनशिप में रहा. महिला को जब यह पता चला कि जिस शख्स को वह डेट कर रही हैं वह 12 साल की एक लड़की का पिता है तो वह हैरान रह गईं. सच्चाई का पता चलते ही महिला ने शख्स से रिश्ता तोड़ लिया.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला का नाम जोसी सैंटोस है. वह अमेरिका के मैनहट्टन की रहनेवाली हैं. वह 37 साल की हैं और पेशे से वकील हैं. जोसी सैंटोस ने कहा कि उनके एक और एक्स बॉयफ्रेंड ने इसी तरह का धोखा दिया था.

जोसी ने कहा- मुझे बच्चे पसंद हैं, लेकिन मैं मां नहीं बनना चाहती. जोसी वैसा पार्टनर चाहती हैं जिनके पहले से बच्चे ना हो. जोसी का मानना है कि सिंगल लोगों को डेटिंग ऐप्स पर इस बात का खुलासा पहले ही कर देना चाहिए कि उनके बच्चे हैं या नहीं.

फ्लोरिडा की रहनेवाली रिलेशनशिप एक्सपर्ट मारनी फेउरमैन ने कहा- लोगों को पहले ही ये बता देना चाहिए कि उनके बच्चे हैं या नहीं. ताकि जिनको भी पार्टनर की तलाश हो वे लोग खुद अपनी प्रायरिटी के हिसाब से लोगों को सेलेक्ट करें. नॉन-पैरेंट्स और पैरेंट्स की अलग-अलग चिताएं होती है. और पैरेंट्स अपनी जिंदगी में बच्चों के मुताबिक बदलाव करते हैं.

Advertisement

वहीं, जोसी ने कहा कि वह धोखेबाज पुरुषों से परेशान हो चुकी हैं. उन्हें बच्चों की उम्र से फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने बताया कि पारिवारिक समस्याओं की वजह से उनका एक एक्स-पार्टनर आखिरी मिनट पर प्लान कैंसिल कर दिया करता था.

जोसी ने कहा- ये कंपटीशन की बात नहीं है. लेकिन वैसे बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में रहना बहुत कठिन है जो ये नहीं समझता है कि आपको भी प्रायरिटी चाहिए होती है.

Advertisement
Advertisement