scorecardresearch
 

'मेरे 4 बच्‍चों के पिता कौन, नहीं मालूम', बताते हुए रो पड़ी महिला

एक महिला ने अपनी पीड़ादायक कहानी सुनाई है. उनका वीडियो वायरल हो रहा है. महिला ने कहा है कि उनके चार बच्‍चों के पिता कौन हैं, इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. महिला कई बार यौन शोषण का शिकार हुईं. महिला अब कपड़े धोकर बच्‍चों का पालन-पोषण कर रही हैं.

Advertisement
X
केन्‍या की रहने वाली महिला ने सुनाई दुखभरी कहानी (Credit: Afrimax English / YouTube )-16:9
केन्‍या की रहने वाली महिला ने सुनाई दुखभरी कहानी (Credit: Afrimax English / YouTube )-16:9

एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इमोशनल आपबीती शेयर की है. महिला का कहना है कि उनके चार बच्‍चों के पिता कौन हैं, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है. महिला का कई बार यौन शोषण का सामना करना पड़ा था.  

Advertisement

महिला ने कहा कि सड़क पर रहते हुए वह 3 बार प्रेग्‍नेंट हुईं. एक बार होटल में दो लोगों ने रेप किया, फिर वह चौथी बार प्रेग्‍नेंट हुई. महिला एक इंटरव्‍यू में बात करते हुए कई बार रो पड़ीं. लूसी अब केन्‍या में मिथोली नाम के गांव में रहती हैं और कपड़े धोकर अपने चार बच्‍चों का पालन पोषण कर रही हैं. महिला की ताउम्र मुफलिसी में बीती है.

मां की मौत के बाद आंटी का अत्‍याचार
लूसी मूलत: केन्‍या के वंबोई की रहने वाली हैं. उन्‍होंने एक वीडियो में अपनी कहानी शेयर की. लूसी जब पांच साल की थीं तो उनकी मां की मौत हो गई. इसके बाद वह अपनी आंटी के पास रहने के लिए केन्‍या के नकारू शहर चली गईं, आंटी अपने एक बच्‍चे के साथ यहां रहती थीं.  

Advertisement

लूसी ने बताया कि उनके लिए यहां भी जिंदगी आसान नहीं थी क्‍योंकि उन्‍हें यहां भूखमरी का सामना करना पड़ा. उनकी आंटी अक्‍सर बाहर घूमने चली जाती थीं. जब वह वापस आती थीं तो उनके साथ मारपीट करती करती थीं. मारपीट के बाद चोट के निशान आज भी हैं. कई बार तो आंटी ने जलाने की भी कोशिश की. 

लूसी ने कहा कि एक दिन जब वह स्‍कूल से वापस आईं तो घर में रखे 700 रुपए लेकर नकारू से नाइवासा शहर चली गईं. 

लूसी वंबोई अपनी परेशानी बताते हुए रो पड़ी (Credit: Afrimax English / YouTube )

नाइवासा में वह बेघर थीं और सड़क पर सोती थीं. यहां भी उनकी जिंदगी में कोई खास सुधार नहीं हुआ. नाइवासा में रहते हुए उन्‍हें ड्रग्‍स की लत लग गई. उनके आसपास ड्रग्‍स लेने वाले दूसरे लड़के भी रहते थे. इसी दौरान लूसी प्रेग्‍नेंट हो गईं, लेकिन उन्‍हें यह बात पता नहीं चल सकी कि उनके बच्‍चे का पिता कौन है. 

लूसी ने कहा इसके बाद उनकी जिंदगी में थोड़े समय के लिए लड़के की एंट्री हुई, यह लड़का भी सड़क पर भीख मांगकर गुजारा करता था. लड़के ने कहा कि वह उनका ध्‍यान रखेगा. इस लड़के के साथ लूसी दूसरी बार प्रेग्‍नेंट हुईं. 

लूसी ने कहा दूसरे बच्‍चे के जन्‍म के बाद जिंदगी और मश्किल हो गई. दो बच्‍चे होने के बाद कुछ लोग मदद करते थे पर वह यह पैसा भी नशे में खत्‍म कर देती थीं. उन्‍होंने फिर फैसला किया कि वह सड़क पर नहीं रहेंगी. उम्‍मीद थी कि कुछ लोग उनकी मदद करेंगे, पर किसी ने भी मदद नहीं की. उनकी आंटी की मौत हो चुकी थी, ऐसे में वह फिर से मजबूरी में सड़क पर रहने लगीं. 

Advertisement

लूसी ने कहा कि इस दौरान किसी ने उनका रेप किया और वह तीसरी बार प्रेग्‍नेंट हो गईं. 

लूसी ने कहा कि दुखों का पहाड़ देखने के बाद उनकी मुलाकात एक महिला से हुई. इस महिला ने उन्‍हें जॉब के बहाने वेश्‍यावृति के बिजनेस में धकेल दिया. लूसी ने कहा कि उनके साथ दो लोगों ने होटल में रेप किया. लूसी होटल में रेप के बाद चौथी बार प्रेग्‍नेंट हो गई थीं लूसी ने इसके बाद वेश्‍यावृति छोड़ने का फैसला कर लिया.

 

 

Advertisement
Advertisement