scorecardresearch
 

महिला ने दान कर दिए 6 करोड़, बेटी को नहीं दी फूटी कौड़ी, कहा- मेरी मर्जी

महिला ने बताया कि उसने 6 करोड़ से अधिक रुपये चैरिटी के लिए दान कर दिए थे. उस वक्त बेटी विश्वविद्यालय की फीस भरने के लिए संघर्ष कर रही थी. उसके ऊपर एजुकेशन लोन था. लेकिन बेटी की आर्थिक मदद करने के बजाय उसने एक बड़ी रकम दूसरों को दे दी.

Advertisement
X
महिला ने अपने सारे पैसे चैरिटी के लिए दान कर दिए
महिला ने अपने सारे पैसे चैरिटी के लिए दान कर दिए

6 करोड़ रुपये चैरिटी के लिए दान करने वाली एक महिला सुर्खियों में हैं. एक इंटरव्यू में महिला ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता या बेटी के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा. कर्ज में डूबी बेटी की मदद करने के बजाय अपनी सारी संपत्ति बेचकर उससे मिले पैसे दान कर दिए. अब इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर महिला की आलोचना शुरू हो गई है. मामला चीन का है. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, एक व्लॉगर ने शंघाई की सड़क पर घूम रही महिला का इंटरव्यू लिया था. इस इंटरव्यू में महिला ने बताया उन्होंने 2019 में बौद्ध धर्म अपना लिया था और फिर साधु बन गईं. इस दौरान महिला ने अपने सारे पैसे दान कर दिए. घर, गाड़ी सब बेच दिया और उससे जो भी रकम मिली उसे भी दान में दे दिया. 

बेटी कर्ज में, मां ने 6 करोड़ दान में दे दिए

महिला ने बताया कि उन्होंने करीब 5.88 मिलियन युआन (6 करोड़ 69 लाख से अधिक) रुपये चैरिटी के लिए दान दिए थे. उस वक्त उनकी बेटी विश्वविद्यालय की फीस भरने के लिए संघर्ष कर रही थी. उसके ऊपर एजुकेशन लोन था. लेकिन बेटी की आर्थिक मदद करने के बजाय एक बड़ी रकम दूसरों को दे दी. उन्होंने माता-पिता या बेटी के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा.

Advertisement
6 करोड़ दान करने वाली महिला (Photo: Weibo)

महिला ने कहा कि जहां माता-पिता ने मेरे फैसले का समर्थन किया, वहीं बेटी को मेरा फैसला समझ नहीं आया. माता-पिता आमतौर पर चीजों को अच्छे पक्ष से देखते हैं. वे समझते हैं कि मैंने अपना पैसा दान किया है. वो मेरा कमाया हुआ था और उस पर मेरी ही मर्जी चलती. 

महिला का ये वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है. Weibo पर इसे 220 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. हजारों यूजर्स ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने महिला की आलोचना भी की है. 

एक यूजर ने कहा- महिला को अपनी बेटी की मदद करनी चाहिए थी. दूसरे यूजर ने लिखा- यदि आप अपनी बेटी के लिए एक रुपये भी नहीं छोड़ना चाहते हैं, तो आपने उसे क्यों पैदा किया? एक अन्य शख्स ने कहा- महिला अपनी ज़िम्मेदारी से भाग रही हैं. वहीं, एक और यूजर ने कहा- बेहद स्वार्थी स्वभाव. 

हालांकि, कई लोग महिला के समर्थन में भी नजर आए. एक यूजर ने कहा- उसने बेटी को बड़ा किया, पढ़ाई कराई अब वो अपने पैसों का जो चाहे करे. इसमें किसी को आपत्ति नहीं चाहिए. वहीं, दूसरे ने कहा- महिला त्याग के मार्ग पर है. 

Advertisement


Advertisement
Advertisement