scorecardresearch
 

'ध्यान भटकेगा!' ऐसी ड्रेस में ऑफिस आई महिला कर्मचारी, लौटाया घर

महिला HR मैनेजर और कर्मचारी के बीच ऑफिस ड्रेस कोड को लेकर बहस हो गई. महिला कर्मचारी ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और टिकटॉक पर शेयर कर दिया. महिला का वीडियो वायरल हो गया है. दरअसल, HR मैनेजर को कर्मचारी की ड्रेस रिवीलिंग लग रही थी. इस वजह से HR मैनेजर ने कर्मचारी को घर भेज दिया.

Advertisement
X
महिला कर्मचारी ने टिकटॉक पर शेयर किया वीडियो (Credit: TikTok / @notmariedee)
महिला कर्मचारी ने टिकटॉक पर शेयर किया वीडियो (Credit: TikTok / @notmariedee)

एक महिला का वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि ऑफिस की एचआर मैनेजर (Human Resources Manager) ने कपड़ों की वजह से उन्‍हें वापस घर भेज दिया. HR को महिला की ड्रेस 'रिवीलिंग' लग रही थी. हालांकि, इंटरनेट यूजर्स महिला के समर्थन में नजर आए.

Advertisement

महिला कर्मचारी मैरी डी टिकटॉक पर @notmariedee यूजरनेम से वीडियो शेयर करती हैं. मैरी डी ने कहा कि सिर्फ कपड़े पसंद नहीं आने पर कंपनी के HR मैनेजर ने उन्‍हें घर वापस भेज दिया. इस वीडियो को टिकटॉक पर 2 करोड़ 70 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं. मैरी वीडियो में काले रंग की मिडी बॉडीकॉन ड्रेस, शॉर्ट स्‍लीव्‍स के साथ पहने नजर आ रही हैं. 

वीडियो में मैरी कह रही हैं- मेरी आउटफिट की वजह से मुझे घर वापस भेजा गया है. इस वीडियो के साथ टेक्‍स्ट भी नजर आ रहा है. वीडियो में मैरी HR मैनेजर से बहस करती दिख रही हैं. HR मैनेजर भी उनसे यह कहती हुई दिख रही है, 'मुझे माफ करिए, लेकिन आप इस ड्रेस को नहीं पहन सकती हैं. आपकी ड्रेस बहुत ज्‍यादा रिवीलिंग और ध्‍यान भटकाने वाली है.'

Advertisement

इसके बाद मैरी ने तपाक से HR रिप्रेजेंटेटिव से पूछा, 'यह ध्‍यान भटकाने वाली है? HR रिप्रेजेंटेटिव ने भी जवाब दिया, 'हां बहुत ज्‍यादा'. 

टिकटॉक यूजर्स भी रह गए हैरान 
टिकटॉक यूजर्स भी इस बात पर हैरान रह गए है कि मैरी की सिंपल सी दिखने वाली ड्रेस HR को रिवीलिंग लगी. कई टिकटॉकर्स ने महिला के समर्थन में कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- आप बहुत सुंदर लग रही हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी ड्रेस तो 'रेगुलर कॉरपोरेट एटायर' लग रही है. तीसरी यूजर ने लिखा- मैं HR लीडर हूं, मुझे आपकी ड्रेस प्रोफेशनल लग रही है.

वहीं, कई यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया कि HR कर्मचारी मैरी से जलन रखती होगी, इसी वजह से उसने मैरी को घर वापस भेज दिया. एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि वह आपसे जलती होगी. आप तो पूरी तरह से प्रोफेशनल लग रही हैं. 

'हां, HR मुझसे जलती है'
यह वीडियो वायरल होने के बाद मैरी ने दूसरा फॉलोअप वीडियो पोस्‍ट किया. इस वीडियो में वह कह रही है कि क्‍यों ना Jealousy theory (जलन की थ्‍योरी) का टेस्‍ट कर लिया जाए. इस वीडियो में वह नियोन ग्रीन कलर की 'लो-कटलाइन ड्रेस' पहने नजर आ रही हैं. मैरी कह रही हैं कि इस ड्रेस को लेकर पुरुष HR से अप्रूवल लेने की कोशिश करके देखते है. मैरी की यह ड्रेस देखकर पुरुष HR रिप्रेजेंटेटिव उन्‍हें पॉजिटिवली रिएक्‍ट करता है. वहीं उनकी तारीफ भी करता है. 

Advertisement

हालांकि, ज्‍यादातर टिकटॉकर्स मैरी के समर्थन में ही नजर आए, वहीं कई लोगों ने कहा कि यह सब कुछ 'सुनियोजित' तरीके से किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement