भले ही यो यो हनी सिंह अपने गाने में 'कुड़ी के लक्क' यानी कि कमर को 28 इंच का बताएं, लेकिन यहां 16 इंच की बेहद पतली कमर की बात हो रही है. जी हां, हम में से ज्यादातर लोगों को पतली कमर पाने के लिए डायटिंग और एक्सरसाइज करनी पड़ती हो, लेकिन मिशेल कोबके के साथ ऐसा बिलकुल नहीं है.
बर्लिन की रहने वाली इस 24 वर्षीय लड़की ने अपनी 64 सेंटीमीटर (25 इंच) की कमर को 40 सेंटीमीटर (16 इंच) का बना लिया है. उनकी इस पतली कमर का राज डायटिंग या एक्सरसाइज नहीं, बल्कि कॉर्सट (कसा हुआ अन्दरूनी वस्त्र) है. जी हां, मिशेल लगातार 3 साल से कॉर्सट पहन रही हैं. यहां तक कि वे सोते समय भी इसे नहीं उतारती हैं.
मिशेल की कमर किसी कैटवॉक मॉडल से भी पतली है, फिर भी जर्मनी की इस लड़की को उम्मीद है कि उनकी कमर जल्द ही 38 सेंटीमीटर यानी कि 14 इंच की हो जाएगी.
दरअसल, दुनिया की सबसे पतली कमर का रिकॉर्ड अमेरिका की कैथी जंग के नाम है, जिनकी कमर 38 सेंटीममीटर है.
वैसे, औसतन एक ब्रिटिश महिला की कमर 84.9 सेंटीमीटर (33.43 इंच) के आसपास होती है. हालांकि डॉक्टर कहते हैं कि 80 सेंटीमीटर से बड़ी कमर दिल की बीमारी समेत कई गंभीर परेशानियों को बुलावा है.
हालांकि, कोबके की पतली कमर से कई लोगों की भौंहें तन सकती हैं, लेकिन इस जर्मन बाला का मानना है कि उनके पास पर्फेक्ट फिगर है.