सामान्य मान्यता है कि रेप की वारदात को अंजाम अक्सर पुरुष देते हैं. उनके अंदर जिस्म की भूख उन्हें भेड़िया बनने पर मजबूर कर देती है. लेकिन जर्मनी में हुई यह घटना इन तमाम मान्यताओं को तोड़ती है. यहां हवस का भूखा कोई पुरुष नहीं बल्कि एक महिला है.
जानकारी के मुताबिक, 28 साल की एक अंग्रेज महिला को एक नाबालिग लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में कोर्ट ने तीन साल के कैद की सजा सुनाई है.
कैरोलीन सेलिसबरी नामक इस महिला ने जर्मनी स्थित ब्रिटिश आर्मी बेस कैंप के एक स्कूल में पढ़ने वाले 14 साल के लड़के से पहले दोस्ती की, फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया . यह सिलसिला कई बार चला.
महिला के पति ब्रिटिश आर्मी में अफसर हैं. उसने आर्मी क्वार्टर में ही लड़के के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. कोर्ट ने महिला को इस अपराध को रेप की श्रेणी में मानते हुए तीन साल की कैद की सजा सुनाई है.
बताते चलें कि कोर्ट ने इस महिला को इसी साल के मार्च महीने में दो साल की सजा सुनाई थी, लेकिन पीड़ित पक्ष ने उसकी सजा बढ़ाने के लिए दोबारा याचिका डाली थी.