कोलंबिया में ड्रग तस्करी के लिए एक महिला ने अनूठा तरीका अपनाया. उसने गर्भवती होने का नाटक किया और अपने फर्जी बेबी बंप में दो किलो कोकीन ले जाने की कोशिश की. हालांकि बोगोटा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उसकी चालाकी पकड़ ली और उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी महिला का नाम तबिथा लिया रिची है. वह 28 साल की है और कनाडा की रहने वाली है. वह खुद को सोशल वर्कर बताती है. रिची कनाडा के लिए फ्लाइट लेने बोगोटा एयरपोर्ट पहुंची थी. जांच के दौरान उसने बताया कि वह गर्भवती है. लेकिन इंस्पेक्टर को उसका पेट कुछ ज्यादा ही ठंडा और कड़ा महसूस हुआ.
गहराई से जांच करने पर पुलिस ने पाया कि महिला ने रबड़ की फर्जी कोख (लेटेक्स बेली) चिपका रखी थी, जिसके भीतर से 2 किलो कोकीन बरामद की गई.
पुलिस ने बताया कि रिची 6 अगस्त को कोलंबिया पहुंची थी. कनाडाई दूतावास से महिला का ब्यौरा मांगा गया है, पर अब तक जवाब नहीं आया है.
देखें वीडियो: