scorecardresearch
 

18 चक्के वाले ट्रक के नीचे आकर चकनाचूर हुई कार, सवार को सिर्फ खरोंचें

वाशिंगटन से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर भयंकर सड़क हादसे में एक महिला की जान बाल-बाल बची. जिसने भी इस हादसे को देखा बोला यह कोई चमत्कार से कम नहीं है.

Advertisement
X
ट्रक ने कार को कुचला (फोटो- सोशल मीडिया)
ट्रक ने कार को कुचला (फोटो- सोशल मीडिया)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रक के नीचे आकर चकनाचूर हुई कार
  • वाशिंगटन में हुआ भयानक सड़क हादसा
  • इस हादसे में महिला को मामूली चोटें आईं

अमेरिका के वाशिंगटन से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर भयंकर सड़क हादसे में एक महिला की जान बाल-बाल बची. जिसने भी इस हादसे को देखा बोला यह कोई चमत्कार से कम नहीं है. दरअसल एक 8 पहिये वाले सेमी ट्रक ने महिला की कार को जोरदार टक्कर मारी फिर कार को बुरी तरह से कुचल दिया. लेकिन इस हादसे में महिला को बस मामूली चोटें हीं आईं.

Advertisement

ट्रक ने कार को कुचल दिया 

यह घटना मंगलवार को वाशिंगटन के माउंट वर्नोन में स्केगिट रिवर ब्रिज पर I-5 पर हुई. महिला अपनी कार से कहीं जा रही थी. पीछे से एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी और कार मुड़ गई. इसके बाद ट्रक ने कार को बुरी तरह से कुचल दिया. 

स्टेट ट्रूपर रॉकी ओलिफंत ने ट्वीट किया, 'इस टक्कर के बारे में बताने के लिए वास्तव में कोई शब्द नहीं है. चमत्कार की तरह मामूली चोटें ही आई हैं. अपने 14 साल के करियर में, मैंने पहले ऐसा कुछ कभी नहीं देखा था.

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. कार के अंदर दबी महिला को निकालने के लिए पुलिस अपने साथ एक टो ट्रक लेकर आई थी. जैसे ही कार के ऊपर से ट्रक को हटाया गया महिला को सही सलामत देखकर हर कोई हैरान रह गया. पुलिस ने बताया कि महिला को पसली और सिर में हल्का दर्द मेहसूस हो रहा है   जांच के लिए महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

महिला को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया 

ओलिफंत ने फॉक्स 13 को बताया, 'जब सैनिक पहुंचे, तब भी हम कार के अंदर किसी की आवाज सुन रहे थे. उसके अंदर एक महिला थी, जो कार से खुद बाहर निकलने में सक्षम थी. यह वर्णन करना शब्दों से परे है कि कोई कैसे उस बुरी तरह कुचली हुई गाड़ी से खुद बाहर आ गया.'

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement