scorecardresearch
 

'...नहीं तो गोली मार दूंगा, कहकर विदेशी सैनिक ने किया रेप'

एक महिला ने बताया कि एक विदेशी सैनिक ने धमकाकर उसके साथ रेप किया. वहीं, उसके पति को गोली मार दी गई. घायल होने के बावजूद पति को अस्पताल ले जाना संभव नहीं हुआ जिसकी वजह से दो दिन बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
Donetsk People's Republic में मौजूद रूसी सैनिक. (AFP)
Donetsk People's Republic में मौजूद रूसी सैनिक. (AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीड़ित महिलाओं ने सुनाई आपबीती
  • एक रेप पीड़िता के पति की हत्या कर दी गई

'वह बंदूक की नोक पर मुझे पास के एक घर में ले गया, उसने मुझसे कहा- अपने कपड़े उतारो, नहीं तो मैं तुम्‍हें गोली मार दूंगा, वह लगातार मुझे धमकी दे रहा था. इसके बाद उसने रेप किया'.

Advertisement

ये पीड़ा भरे शब्‍द हैं, उस यूक्रेनी महिला के जिनके साथ एक विदेश सैनिक ने रेप किया. बीबीसी ने इस रेप विक्टिम एना (बदला हुआ नाम) के साथ बातचीत की. इस पीड़िता ने बताया कि यह घटना 7 मार्च की है. जब वह अपने घर के अंदर थी. उनके साथ पति भी मौजूद थे. वह कीव से 70 किलोमीटर दूर रहती है.

अपनी दर्द भरी कहानी सुनाते हुए इस महिला के आंसू छलक पड़े. हालांकि, ये कहानी किसी एक यूक्रेनी महिला की नहीं है, यूक्रेन की कई महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं हुई हैं. 

दर्द से बेहाल हो गए बेजुबान, रुला देंगी ये तस्वीरें

इस देश के सैनिक क्‍यों खा रहे हैं कुत्‍ते का मांस!

एना ने हमला करने वाले शख्‍स के हुलिए के बारे में बीबीसी को बताया- वह कम उम्र का, पतला-दुबला, चेचेन्‍याई लड़ाका लग रहा था. 

Advertisement

एना ने आगे बताया, 'घटना के दौरान चार अन्य सैनिक जब अंदर आए तो मैं डर गई. लेकिन बाकी सैनिक, उसे (आरोपी को) बाहर ले गए. इसके बाद मैंने उसे कभी नहीं देखा'. एना का कहना है कि रूसी सैनिकों के एक दल ने उन्हें बचाने का काम किया.

एना जब वापस घर गईं तो उन्होंने देखा कि उनके पति को पेट में गोली लगी हुई है. एना कहती हैं, 'उन्‍होंने (पति) मुझे बचाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्‍हें गोलियों से भून दिया गया.

हमने अपने पड़ोसियों के यहां शरण ली. पड़ोसी भी पति को अस्‍पताल नहीं ले जा पाए, क्‍योंकि युद्ध चल रहा था. दो दिन तक घायल रहने के बाद उनकी (पति) मौत हो गई.'  

घर के पीछे पति के शव को दफनाया
एना जब अपनी ये कहानी बता रही थीं तो उनके आंसू नहीं रुक रहे थे. एना ने बीबीसी को वह जगह भी दिखाई जहां उनके घर के पीछे पति को दफनाया गया था. एना फिलहाल एक स्‍थानीय अस्‍पताल के संपर्क में हैं और लगातार मनोवैज्ञानिक सहयोग ले रही हैं. 

जिन सैनिकों ने बचाया, उन्‍होंने धमकाया
एना ने ये भी बताया कि जिन सैनिकों ने उन्हें बचाया था, वे घर में कुछ दिन तक रहे. वे लगातार उनसे पति की चीजें मांग रहे थे. एना ने बताया, 'जब वे वहां से गए तो मुझे ड्रग्‍स और वियाग्रा मिली. उनमें से ज्‍यादातर लोग नशे में धुत्त लग रहे थे.'

Advertisement

एना के घर के पास ही कथित तौर पर एक और 40 साल की महिला के साथ रेप हुआ था. यह कहानी पड़ोसियों ने बताई. पड़ोसियों के मुताबिक, यह वही शख्स था जिसने एना का रेप किया था.

एक और मामले की हो रही है जांच 
कीव रीजन के पुलिस चीफ Andrii Nebytov ने बताया कि ठीक इसी तरह के एक और मामले की जांच वह कर रहे हैं. ये जगह कीव के पश्चिम से 50 किलोमीटर दूर है.

Andrii Nebytov ने बताया कि 9 मार्च को कुछ रूसी सैनिक एक घर में घुस गए. इस घर में एक कपल और उनका बच्‍चा था. जब शख्‍स ने अपनी पत्‍नी को बचाने की कोशिश की तो उसे बरामदे में गोली मार दी गई.

इसके बाद रूसी सैनिकों ने महिला के साथ रेप किया. सैनिकों ने ये धमकी भी दी कि अगर उसने विरोध किया तो उसके बच्‍चे को मार डालेंगे. जाते-जाते इन रूसी सैनिकों ने घर में आग लगा दी. पालतू कुत्‍ते को भी गोली मार दी.

यूक्रेन की Ombudsman for human rights, Lyudmyla Denisova ने बताया कि वह ऐसे केस के दस्‍तावेजीकरण कर रही हैं. उन्‍होंने बताया- '14 से लेकर 24 साल की उम्र की 25 लड़कियों के साथ रेप किया गया. ये सब कुछ Bucha में मौजूद एक घर के बेसमेंट में हुआ था. इनमें से 9 तो प्रेग्‍नेंट हो गईं. Lyudmyla Denisova ने ये भी बताया- '25 साल की महिला ने कॉल कर कहा कि उसकी 16 साल की बहन का उसके सामने ही सड़क पर रेप किया गया.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement