scorecardresearch
 

कॉफी की जगह पिलाया केमिकल, महिला ने रेस्टोरेंट से मांगे 105 करोड़ रुपये

एक महिला ने McDonald's पर गंभीर आऱोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि इस फास्ट फूड चेन से उन्होंने कॉफी खरीदी थी. लेकिन इसके बदले उन्हें केमिकल थमा दिया गया, जिसे पीते ही उनका मुंह और गला सुन्न हो गया और फिर जलने लगा. उन्होंने वापस जाकर शिकायत की तो स्टाफ उन पर ही भड़क गए.

Advertisement
X
महिला ने ड्राइव थ्रू में ऑर्डर किया था Caramel Macchiato (Credit: Getty Images)
महिला ने ड्राइव थ्रू में ऑर्डर किया था Caramel Macchiato (Credit: Getty Images)

फेमस फास्ट फूड चेन मैकडोनाल्ड (McDonald's) के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है और कंपनी से 105 करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की है.

Advertisement

महिला का दावा है कि उन्होंने कॉफी ऑर्डर किया था लेकिन बदले में उन्हें केमिकल सर्व कर दिया गया. इसकी वजह से उन्हें कई हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ रहा है.

महिला का नाम शेरी हेड है. उन्होंने यह शिकायत मैकडोनाल्ड के अमेरिकी ब्रांच के खिलाफ दर्ज करवाई है. शेरी ने दावा किया कि उन्होंने ड्राइव थ्रू में रुक कर एक Caramel Macchiato ऑर्डर किया था. लेकिन कॉफी की जगह उन्हें एक केमिकल से भरा कप दिया गया.

अपनी शिकायत में शेरी ने दावा किया है कि केमिकल की वजह से उन्हें गले से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कई और परेशानियों से वह जूझ रही हैं. शेरी ने कहा कि इन समस्याओं से निजात पाने के लिए उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ सकती है.

Advertisement

शेरी ने कहा- मैंने कॉफी की एक घूंट ली और तुरंत मेरा मुंह और गला सुन्न हो गया. इसके बाद मेरा मुंह और गला जलने लगा. अब मेरे गले में लगातार प्रॉब्लम्स हो रही है और मुझे करेक्टिव सर्जरी करवाने की जरूरत पड़ सकती है.

ड्रिंक का एक घूंट लेने के बाद ही शेरी को लगने लगा था कि यह कॉफी तो नहीं है. वह वापस ड्राइव थ्रू की तरफ गईं और मदद मांगी. शेरी के वकीलों ने बताया कि कॉफी की शिकायत करने पर मैकडोनाल्ड के स्टाफ उन पर भड़क गए.

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शेरी ने अपनी शिकायत में कंपनसेटरी डैमेज के लिए करीब 24 करोड़ रुपए की डिमांड की है और प्युनिटिव डैमेज के लिए करीब 81 करोड़ रुपए की मांग की हैं.

21 दिसंबर 2021 की इस घटना के बारे में बात करते हुए शेरी ने कहा- मैं डर गई थी. मैंने केमिकल लिक्विड पी लिया था और ऐसा लग रहा था कि किसी को मेरी फिक्र नहीं है.

Advertisement
Advertisement