scorecardresearch
 

बिना टिकट के विमान में यात्रा कर ली, वह भी अमेरिका में

दुनिया भर के हवाई अड्डों पर जितनी सिक्योरिटी है उसे देखते हुए क्या आप सोच सकते हैं कि कोई पैसेंजर बिना टिकट के एक शहर से दूसरे तक यात्रा कर लेगा? लेकिन यहां ऐसा हुआ और 62 साल की एक बुजुर्ग महिला ने बड़ी चतुराई से ऐसा कर दिखाया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

दुनिया भर के हवाई अड्डों पर जितनी सिक्योरिटी है उसे देखते हुए क्या आप सोच सकते हैं कि कोई पैसेंजर बिना टिकट के एक शहर से दूसरे तक यात्रा कर लेगा? लेकिन यहां ऐसा हुआ और 62 साल की एक बुजुर्ग महिला ने बड़ी चतुराई से ऐसा कर दिखाया.

Advertisement

साउथवेस्ट एयरलाइंस की सैन जोस से लॉस एंजिलिस की यात्रा में ऐसा हुआ. एक महिला ने तीन बार के प्रयास के बाद सैन जोस की जबर्दस्त सिक्योरिटी को धत्ता बताते हुए मजे से यात्रा कर ली. महिला का नाम है मेरिलिन जीन हार्टमैन और उसने बड़ी चालाकी से अपने को एक परिवार के पीछे छुपाते हुए सिक्योरिटी के बैरियर को पार कर लिया. उसके सामान में कोई आपत्तिजनक सामान न होने के कारण किसी को उस पर शक भी नहीं हुआ. बाद में उसने बोर्डिंग पास चेक करने वाले व्यक्ति की भी आंखों में धूल झोंका. छुपते-छुपाते वह विमान में चढ़ गई और एक खाली सीट देखकर उसमें बैठ गई.

लॉस एंजिलिस में उतरने के बाद वह चेकिंग के दौरान पकड़ी गई. उसे अदालत में पेश किया गया जहां उसने माफी मांग ली. लेकिन उसने सबके सामने यह बताने से इनकार कर दिया कि कैसे वह सिक्योरिटी अधिकारियों को छकाने में सफल हुई. उसने इतना ही कहा कि यह सब मूर्खतापूर्ण है. उसने यह भी कहा कि बताने से दुश्मनों को फायदा होगा और वह सबसे पहले एक अमेरिकी नागरिक है. अदालत ने उसे कोई सजा नहीं दी लेकिन 24 महीनों के प्रोबेशन पर रखा है. उससे कहा गया है कि वह बिना टिकट के एयरपोर्ट के पास फटके भी नहीं.

Advertisement

हार्टमैन को बिना टिकट के एयरपोर्ट में घुसने की जैसे बीमारी है. इसके पहले भी वह कई बार बिना टिकट के एयरपोर्ट में घुसते हुए पकड़ी जा चुकी है लेकिन उसे कोई सजा नहीं मिली है.

इसके पहले भी कुछ ऐसी ही घटना हो चुकी है. 15 साल के एक लड़के ने सैन जोस के एयरपोर्ट में घुसकर हवाई एयरलाइंस के पहिये के खोल में अपने को छुपा लिया. वह एक घंटे की दर्दनाक यात्रा के बाद माउई एयरपोर्ट में गिरा जहां उसे पकड़ा गया. उसने बताया कि वह अपनी मां को देखना चाहता था और इसलिए उसने इतना बड़ा जोखिम उठाया. उस लड़के पर कोई मुकदमा नहीं चला.

Advertisement
Advertisement