scorecardresearch
 

जन्‍म से गर्भाशय नहीं था, अजनबी की मदद से मां बनी ये महिला

एक महिला का सोशल मीडिया पोस्‍ट पढ़कर उससे अपरिचित एक महिला भावुक हो गई. उसने पोस्ट पढ़कर ही 'सरोगेट मदर' बनने का फैसला कर लिया. दरअसल, पोस्ट करने वाली महिला MRKH सिंड्रोम से ग्रस्‍त थी, इस कारण वह मां बनने में असमर्थ थी. सरोगेट मदर बनी महिला की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement
X
अनजान महिला ने किया सरोगेट मदर बनने का फैसला (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
अनजान महिला ने किया सरोगेट मदर बनने का फैसला (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

एक महिला की सोशल मीडिया पोस्‍ट पढ़कर उससे अपरिचित एक महिला इमोशनल हो गई और उसने 'सरोगेट मदर' बनने का फैसला कर लिया. दरअसल, पोस्ट करने वाली महिला MRKH सिंड्रोम से ग्रस्‍त थी, इस कारण वह मां नहीं बन सकती थी. तभी इस महिला की जिंदगी में एक अन्‍य अनजान महिला की 'सरोगेट मदर' के तौर पर एंट्री हुई. 

Advertisement

लॉरा कर्टिस ने बताया वह Mayer-Rokitansky-Küster-Hauser (MRKH) सिंड्रोम से ग्रस्‍त थीं. जब वह 16 साल की हुईं तो इस वजह से उनके पीरियड्स नहीं आए. लॉरा ने जांच करवाई तो MRI में सामने आया कि उनको जन्‍म से गर्भाशय नहीं था. 

इसके बाद डॉक्‍टरों ने लॉरा को बता दिया था कि वह कभी भी बच्‍चे पैदा नहीं कर पाएंगी. लॉरा ने कहा कि वह अपनी कंडीशन के बारे में किसी से भी बात नहीं कर सकती थीं. उनकी जान पहचान में भी कोई ऐसा भी नहीं था जो सरोगेसी से पैरेंट्स बना हो. 

लॉरा ने कहा कि कुछ समय बीतने के बाद उनकी मुलाकात लुइस से हुई. लुइस और लॉरा दोनों ही पैरेंट्स बनना चाहते थे, ऐसे में उनके पास IVF और सरोगेसी का ही रास्‍ता था. इसके अलावा अडॉप्‍शन का विकल्‍प भी मौजूद था. 

Advertisement

सरोगेट मदर बनने वाली महिला ने क्या कहा? 

सरोगेट मदर बनी कोले थॉमस ने बताया कि लॉकडाउन के बाद उन्‍होंने अपने पति से कहा कि वह 'एग डोनेशन' करना चाहती हैं. इसी दौरान कोले ने लॉरा का भी सोशल मीडिया पोस्‍ट देखा था. उन्‍हें इस बात का अहसास था कि परिवार होने का क्‍या मतलब होता है? इसी कारण उन्‍होंने लॉरा के परिवार को कंपलीट करने के बारे में सोचा और सरोगेट मदर बनने का फैसला किया.

कोले ने लॉरा से कहा कि वह उनके लिए सरोगेट मदर बनना चाहती हैं. इसके बाद लॉरा और लुइस ने IVF प्रोसेस किया. लॉरा ने अपनी जांच करवाई. 

क्‍या इस प्रेग्‍नेंसी के दौरान कोई दिक्‍कतें भी आईं? इस सवाल के जवाब में लॉरा ने कहा कि एक समय ऐसा आया जब डॉक्‍टरों ने कहा कि सी-सेक्‍शन सर्जरी हो सकती है. इसके लिए वे लोग तैयार नहीं थे. कोले ने कहा कि सरोगेट मदर बनकर वह काफी खुशी थीं, लेकिन डिलीवरी वैसी नहीं रही जैसा प्‍लान किया था.

लॉरा ने इस इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि कोले की जगह उनकी जिंदगी में हमेशा रहेगी. यह कहते ही लॉरा इंटरव्‍यू में रोने लगी और कोले ने उन्‍हें ढांढस बंधाया और कहा कि अब आपको रोने की जरूरत नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement