सोशल मीडिया यूज करने वालों में महिलाओं की संख्या पुरुषों से कहीं ज्यादा है. महिलाएं पुरुषों से यदि कहीं पीछे हैं तो लिंक्डइन यूज करने में. यह खुलासा एक पीसीडब्ल्यू रिसर्च के सर्वे में हुआ है.
बताया जाता है कि पूरी दुनिया में करीब 76 फीसदी महिलाएं फेसबुक का इस्तेमाल करती हैं जबकि पुरुष सिर्फ 66 फीसदी अपना टाइम इसमें गुजारते हैं. ट्विटर में जहां 18 फीसदी महिलाएं एक्टिव रहती हैं वहीं पुरुष करीब 17 फीसदी एक्टिव रहते हैं.
इंस्टाग्राम में करीब 20 फीसदी महिलाएं सक्रिय रहती हैं तो वहीं पुरुष यहां भी महिलाओं से पीछे ही हैं. यहां महज इनका फीसद 15 है. पिनट्रेस्ट में तो पुरुष का फीसद बेहद कम है. यहां इनकी संख्या 8 फीसदी है जबकि महिलाओं की संख्या 33 फीसदी है.
बस लिंक्डइन में ही पुरुष महिलाओं से ज्यादा एक्टिव रहते हैं. इसमें करीब 24 फीसदी पुरुष एक्टिव रहते हैं जबकि महिलाएं 19 फीसदी.