एक ओर जहां भारत में विमान यात्रा को लेकर जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि ही बवाल खड़ा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर टर्की में एयरलाइन्स के स्टाफ ने एक कमाल कर दिखाया. ज़मीन से 42,000 फीट की ऊंचाई पर हवा में टर्कीश एयरलाइंस के स्टाफ ने एक महिला की डिलिवरी करने में सहायता की, और सफलता पूर्वक डिलिवरी करवाई. महिला को बेटी पैदा हुई है.
नफी डायबी नामक गर्भवती महिला कोनार्की से हवाई यात्रा कर रही थी, इस दौरान उन्हें दर्द हुआ. जिसके बाद फ्लाइट की क्रू ने महिला की मदद की. फ्लाइट मौजूद पैसेंजर के अनुसार, महिला ने खड़े होकर बच्ची को जन्म दिया. इस दौरान सभी पैसेंजर ने क्रू की इस काम में मदद की. इस घटना के बारे में एयरलांइस ने अपने ट्विटर से जानकारी दी.
Welcome on board Princess! Applause goes to our cabin crew! 👏🏻👶🏽 pic.twitter.com/FFPI16Jqgt
— Turkish Airlines (@TurkishAirlines) April 7, 2017
बेटी का नाम कादिजू रखा गया, फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग होने के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया. गौरतलब है कि ऐसी घटना कम ही देखने को मिलती हैं.