scorecardresearch
 

इजरायली महिला सैनिकों ने अंडरवियर में फेसबुक पर अपलोड की फोटो

इजरायल की सेना में एक बार फिर सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है. इस बार महिला सैनिकों के एक ग्रुप ने सिर्फ अंडरवियर पहने और हाथों में कुछ हथियार लेकर फोटो खिंचावाई और उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया.

Advertisement
X
Israeli Women soldiers
Israeli Women soldiers

इजरायल की सेना में एक बार फिर सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है. इस बार महिला सैनिकों के एक ग्रुप ने सिर्फ अंडरवियर पहने और हाथों में कुछ हथियार लेकर फोटो खिंचावाई और उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया.

Advertisement

घटना के सामने आने के बाद सेना ने आरोपी सैनिकों के खिलाफ अनुशासनात्‍मक कार्रवाई की है. इससे पहले भी इजरायली सेना के कई युवा सैनिकों को फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स में आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करने पर सेना से फटकार मिल चुकी है.

ताजा मामला दक्षिण इजरायल के मिलिट्रि बेस का है, जहां आरोपी महिलाओं की कुछ समय पहले ही नियुक्ति हुई थी. फेसबुक पर अपनी आपत्तिजनक तस्‍वीरें अपलोड करने के आरोप में इन महिला सैनिकों के खिलाफ सेना ने कार्रवाई की है. फेसबुक पर अपलोड एक फोटो में महिला सैनिक अपने अंडरवियर दिखाने के लिए वर्दी उतारते हुए दिख रही हैं. वहीं, एक दूसरी तस्‍वीर में 5 महिलाएं बैरक में दिखाई दे रही हैं, जहां उन्‍होंने सिर्फ हेलमेट पहना है और उनके हाथ में कुछ हथियार हैं. फोटो में सैनिकों के चेहरे ब्‍लर यानी कि धुंधले कर दिए गए हैं.

Advertisement

सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'अधिकारियों ने आरोपी सैनिकों को अनुशासित कर दिया है.' हालांकि बयान में सैनिकों की पहचान गुप्‍त रखी गई है और उन्‍हें दी गई सजा के बारे में भी नहीं बताया गया है. सेना के अधिकारियों का कहना है कि सैनिक फिर से इस तरह का काम ना करें इसके लिए मिलिट्री बेस में शैक्षणिक व्‍याख्‍यान आयोजित किए गए.

हाल के वर्षों में कई बार इजरायली सेना ने सोशल मीडिया साइट्स में अनुचित सामग्री पोस्‍ट करने पर अपने सैनिकों को दंडित किया है. साल 2010 में यूट्यूब में एक वीडियो पोस्‍ट किया गया था जिसमें एक इजरायली सैनिक फिलिस्‍तीनी महिला के चारों ओर नाच रहा था. उस महिला की आंख में पट्टी बंधी थी. इससे पहले इजरायली महिला सैनिकों ने फिलिस्‍तीनी कैदियों के साथ तस्‍वीर खींचकर उसे सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड कर दिया था.

इन घटनाओं के बाद इजरायली सेना ने सैनिकों के बेस में रहते हुए सोशल मीडिया साइट्स के इस्‍तेमाल पर पाबंदी लगा दी ताकि इस तरह की पोस्‍ट से होने वाली परेशानी से बचा जा सके. हालांकि यह साफ नहीं है कि अभी भी यह प्रतिबंध कायम है या नहीं.

इस साल की शुरुआत में भी एक अन्‍य सैनिक को फिलिस्‍तीन विरोधी ट्वीट्स करने और दूसरी सोशल मीडिया साइट्स में बंदूक के साथ नग्‍न तस्‍वीर अपलोड करने पर सेना से कड़ी फटकार मिली थी.

Advertisement
Advertisement