आपसे पूछा जाए कि विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी ऐसी महिलाओं के नाम बताइए, जिनके आविष्कार ने दुनिया को नई दिशा दी तो मैडम. जानिए चार ऐसी महिला वैज्ञानिकों के बारे में जिनके आविष्कार दुनिया के लिए बड़ा बदलाव साबित हुए.
हेडी लमर
अपने हॉलीवुड करियर के दौरान वो बेहद खूबसूरत अदाकाराओं में गिनी जाती थीं. अदाकारा होने के साथ वो एक आविष्कारक भी थीं. हेडी ने अपने साथी आविष्कारक के साथ एक 'गुप्त संचार सिस्टम' बनाया. उनका बनाया ये सिस्टम दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका के काफी काम आया. इस आविष्कार के चलते ही आगे चलकर वाई-फाई का जन्म हुआ.
ऐडा लवलेस
चार्ल्स बेवेज ने बेशक पहले गणना करने वाले कंप्यूटर का आविष्कार किया था, लेकिन ऐडा दुनिया की पहली प्रोग्रामर थीं. 1843 के दौरान उन्होंने कंप्यूटर निर्देशों की एक पूरी सीरीज लिखी. उनकी लिखी इस एल्गोरिथ्म के बिना आज के आधुनिक कंप्यूटरों की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इसके अलावा वो विख्यात कवि लॉर्ड बेरॉन की पुत्री भी थी.
स्टेफ़नी कोलेक
क्या आपने केलवर का नाम सुना है? दरअसल ये वही पदार्थ है, जिससे बुलेट प्रूफ जैकेट और ऑप्टिक केबल बनती है, लेकिन बहुत कम लोगों जानते हैं कि इसकी खोज एक महिला ने की थी. उम्र के 40वें पड़ाव पर अपनी कंपनी के लिए काम करने हुए उन्होंने इसकी खोज की. इसकी मजबूती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये स्टील से 5 गुना ज़्यादा मजबूत है.
कैथरीन बर्र ब्लॉडगेट
चश्मा पहनते या देखते वक्त आपने कभी नहीं सोचा होगा कि इसका आविष्कार एक महिला ने किया होगा. 1938 में कैथरीन ने बिना-रिफलेक्ट करने वाले और पारदर्शी कांच का निर्माण किया था. इसके अलावा कैथरीन ने स्मोक स्क्रीन का भी आविष्कार किया, जिसका दूसरे विश्व युद्ध में खूब इस्तेमाल किया गया.
सौजन्य: न्यूजफिल्क्िस