scorecardresearch
 

सार्जेंट पर बाथरूम में नहाती महिला कैडेट्स का वीडियो बनाने का आरोप

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की सैन्य अकादमी में यौन शोषण का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां की सबसे मशहूर और पुरानी सैन्य अकादमी वेस्ट प्वॉइंट के एक सार्जेंट पर चोरी-छिपे महिला कैड्स का वीडियो बनाने का आरोप लगा है.

Advertisement
X
American Flag
American Flag

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की सैन्य अकादमी में यौन शोषण का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां की सबसे मशहूर और पुरानी सैन्य अकादमी वेस्ट प्वॉइंट के एक सार्जेंट पर चोरी-छिपे महिला कैड्स का वीडियो बनाने का आरोप लगा है.

Advertisement

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की खबर के मुताबिक आरोपी सार्जेंट माइकल मैकलेंडन उस वक्त वीडियो बना रहा था जब महिला कैडेट्स बाथरूम में नहा रही थीं या कपड़े बदल रही थीं. अब सेना उन महिलाओं से सम्पमर्क साध रही है, जिनका मैकलेंडन ने गुपचुप तरीके से वीडियो शूट कर लिया था. सेना पीड़ि‍त महिलाओं के साथ सहयोग कर उन्हें काउंसलिंग देना चाहती है.

वेस्ट प्वॉइंट में यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब सेना में बढ़ते यौन शोषण और मारपीट की घटनाओं को लेकर कांग्रेस, सैन्य मुख्यालय पेंटागन और यहां तक कि राष्ट्रापति बराक ओबामा खासे नाराज हैं. अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल शनिवार को वेस्ट प्वाइंट जाने वाले और उन्हें इस वारदात की जानकारी दे दी गई है. पेंटागन के अधिकारियों के मुताबिक हेगल काफी चिंतित और दुखी हैं.

वेस्ट प्वॉइंट में करीब 4500 कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें 15 फीसदी महिलाएं हैं. अधिकारियों का कहना है कि कुछ वीडियो उस वक्त बनाए गए जब महिला कैडेट्स बाथरूम में नहा रहीं थीं, जबकि कुछ कैंपस के अन्य इलाकों में शूट किए गए हैं. जांच में पता चला है कि आरोपी सार्जेंट मैकलेंडन बिना दरवाजा खटखटाए ही महिला कैडेट्स के बाथरूम में घुस जाता था.

Advertisement

उधर, वेस्ट प्वॉंइंट मिलिट्री अकादमी के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा है कि सेना फिर से महिला कैडेट्स का भरोसा जीतने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ है.

गौरतलब है कि हाल के सालों में अमेरिकी सेना में यौन उत्पीड़न और शोषण के मामले में बढ़ोतरी हुई है. साल 2011-12 में 80 से अधिक यौन शोषण के मामले सामने आए. साल 2010-11 में ऐसे 65 और साल 2008-9 में 25 केस उजागर हुए.

Advertisement
Advertisement