scorecardresearch
 

यूक्रेन को 3 अरब डॉलर देगा विश्‍व बैंक

यूक्रेन में जरूरी आर्थिक सुधारों के लिए विश्व बैंक इस साल यूक्रेन को तीन अरब डॉलर उपलब्ध कराएगा. समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ के मुताबिक विश्व बैंक ने एक बयान में कहा कि उसे यूक्रेन की अंतरिम सरकार की ओर से सहयोग का निवेदन मिला है और यूक्रेन की चुनौतियों का सामना करने में सहायता के लिए बैंक एक व्यापक कार्यक्रम तैयार करने और लागू करने के लिए सरकार का सहयोग करने को तैयार है.

Advertisement
X

यूक्रेन में जरूरी आर्थिक सुधारों के लिए विश्व बैंक इस साल यूक्रेन को तीन अरब डॉलर उपलब्ध कराएगा. समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ के मुताबिक विश्व बैंक ने एक बयान में कहा कि उसे यूक्रेन की अंतरिम सरकार की ओर से सहयोग का निवेदन मिला है और यूक्रेन की चुनौतियों का सामना करने में सहायता के लिए बैंक एक व्यापक कार्यक्रम तैयार करने और लागू करने के लिए सरकार का सहयोग करने को तैयार है.

Advertisement

विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम यॉन्ग किम ने कहा कि हम इस मुश्किल समय में यूक्रेन के लोगों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उम्मीद करते हैं देश की स्थिति जल्द ही स्थिर हो जाएगी. वॉशिंगटन स्थित संस्थान ने कहा कि गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही यूक्रेनियाई अर्थव्यवस्था को अल्पावधि में तत्काल कार्रवाही और मध्यम और दीर्घ अवधि में निरंतर सुधार की आवश्यकता होगी.

यूक्रेन को राजनीतिक संकट की कीमत आर्थिक संकट के तौर पर चुकानी पड़ी है. यूक्रेन के वित्त मंत्रालय के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए देश को लगभग 35 अरब डॉलर की सहायता की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement