कोरोना संक्रमण को लेकर दुनियाभर के देश अब डरने लगे हैं. आलम ये है कि जहां अमेरिका ने कहा है कि कोरोना के केस इतने बढ़ जाएंगे कि हजारों लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ जाएगी. वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने कहा कि बहुत तेजी से कोरोना का तूफान देश की तरफ बढ़ रहा है.
बता दें कि अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ और सलाहकार डॉ. एंथॉनी फौसी (Dr. Anthony Fauci) ने यूएसए में तेजी से बढ़ रहे कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कोरोनो वायरस के मामलों में बेहताशा वृद्धि हो रही है. इस कारण अभी भी अस्पताल में भर्ती होने का खतरा ज्यादा है. हालांकि शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि ओमिक्रॉन का खतरा कम है.
तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कहा कि भले ही ओमिक्रॉन की वजह से अस्पताल में भर्ती होने का अनुपात डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले कम है, लेकिन संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए अस्पताल में भर्ती होने का खतरा बरकरार है.
पुराने डेल्टा से कमजोर है ओमिक्रॉन
फौसी ने कहा कि ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैलने वाला वायरस है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका, यूके और अमेरिका में हमने शुरुआती डाटा पर अध्ययन किया तो पाया कि यह कम से कम उतना खतरनाक नहीं होगा, जितना हमने पुराने वैरिएंट देखे हैं.
अमेरिका में फैल चुका है ओमिक्रॉन
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के आंकड़ों के मुताबिक 25 दिसंबर तक अमेरिका में 58.6 फीसदी तक ओमिक्रॉन वैरिएंट फैल चुका है.
जल्द ही खत्म किया जाएगा भ्रम
फौसी ने कहा कि CDC की ओर से जल्द ही एक जानकारी साझा की जाएगी, जिसमें यह साफ तौर पर बताया जाएगा कि क्या कोविड के मरीज को निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही आइसोलेशन से बाहर आने की अनुमति होगी. क्योंकि बीते सप्ताह जो गाइडलाइन आई थी, उसे लेकर भ्रम पैदा हो गया है कि मरीज को बिना लक्षण के पांच दिन बाद जाने दिया जाएगा.
इज़राइल के पीएम ने दी कोविड तूफान की चेतावनी
वहीं इज़राइल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट (Prime Minister Naftali Bennett) ने चेतावनी दी है कि देश में जल्द ही एक दिन में कोरोना के हजारों नए केस सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि बीते जुलाई से देश की 9.3 मिलियन आबादी के लिए 4.2 मिलियन से अधिक कोरोना वायरस बूस्टर डोज के बाद भी कोरोना का तूफान तेजी से देश की ओर बढ़ रहा है.
रोजाना कितने मरीज मिलेंगे हम नहीं जानते
बेनेट ने कहा कि कोरोना के रोजाना कितने मरीज मिलेंगे ये बात न तो दुनिया जानती है न ही हम जानते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सबसे कमजोर लोगों की रक्षा करते हुए अर्थव्यवस्था को भी बचाना है. बता दें कि इज़राइल में पिछले दो हफ्तों में लगभग 700 केस रोजाना मिल रहे थे जो कि रविवार को बढ़कर 4000 से ज्यादा हो गए हैं. इजराइल में कोरोना से करीब 8244 मौतें हुईं हैं.