फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों की दुनिया भर में निंदा हुई है. तमाम विश्व नेताओं ने फ्रांस के साथ एकजुटता दिखाई है. आतंकी संगठन ISIS ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है.
अंतरराष्ट्रीय जगत ने इस हमले की निंदा की है और फ्रांस को हर तरफ़ से सहायता की पेशकश की गई है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट किया है, 'पेरिस में आज हुई घटना से मैं स्तब्ध हूं. हम लोग पूरी तरह से फ्रांस के लोगों के साथ हैं. हमसे जो भी मदद हो सकेगी, हम करेंगे.'
I am shocked by events in Paris tonight. Our thoughts and prayers are with the French people. We will do whatever we can to help.
— David Cameron (@David_Cameron) November 13, 2015
News from Paris is anguishing & dreadful. Prayers with families of the deceased. We are united with people of France in this tragic hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2015
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पेरिस में आतंकी हमलों की निंदा की है. राष्ट्रपति ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत फ्रांस के लोगों के साथ खड़ा है.
Strongly condemn terrorist attacks in Paris, India stands firmly by France, my heart goes out its people #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) November 14, 2015
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इस हमले को बर्बर करार दिया और कहा कि इस घड़ी में पूरी दुनिया फ्रांस के साथ खड़ी है. मून के प्रवक्ता ने कहा कि फ्रांस की सरकार दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी और पूरी दुनिया इसमें साथ है.