न्यूयॉर्क के मैनहटन में हुए 'लोन वुल्फ' की तर्ज पर हुए आतंकी हमले पर पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत दुनियाभर के लीडर्स ने दुख जताया. सभी ने इस हमले की निंदा करते हुए, हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई.
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ट्वीट कर कहा कि वह न्यूयॉर्क हमले के बारे में जानकर हैरान हैं. उनकी संवेदना मृतकों के परिवार के साथ है. इस दुख की घड़ी में भारत अमेरिका के साथ खड़ा है.
Shocked to hear of terrorist attack in New York. Our condolences to bereaved families. India stands by United States #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 1, 2017
आतंकी घटनाओं को रोकने के मुद्दे पर पूरी दुनिया को एक होने का संदेश देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि वह न्यूयॉर्क सिटी में हुए हमले की निंदा करते हैं. उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपने लोग इस हमले में खो दिए या जिनके लोग इस हमले में घायल हुए.
Strongly condemn the terror attack in New York City. My thoughts are with the families of the deceased & prayers with those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2017
वहीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ट्वीट कर कहा कि इस कायरतापूर्व घटना से वह चकित हैं और उनकी संवदेना पीड़ितों के साथ है. उन्होंने यह भी कहा कि एक साथ होकर ही आतंक जैसे बुराई को हम हराएंगे. ब्रिटेन अमेरिका के साथ खड़ा है.
PM: Appalled by this cowardly attack, my thoughts are with all affected. Together we will defeat the evil of terrorism. UK stands with #NYC
— UK Prime Minister (@Number10gov) October 31, 2017
वहीं पूर्व प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन ने भी ट्वीट कर कहा कि न्यूयॉर्क का यह हमला हमें डराने के लिए किया गया है. हालांकि हम आतंक के खिलाफ खड़े रहेंगे और इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदना पीड़ितों के साथ है. उन्होंने तुरंत कार्रवाई के लिए NYPD को धन्यवाद भी कहा.
New Yorkers see this attack for what it is—an attempt to sow fear. We stand against terror as we grieve for the victims and thank the @NYPD.
— Bill Clinton (@BillClinton) October 31, 2017
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट करके संवेदना जताई थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, 'न्यूयॉर्क में एक बीमार किस्म के आदमी ने हमला किया, सुरक्षा एजेंसिया इसपर अपनी नजरें बनाए हुए हैं'. ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मीडिल ईस्ट में हराने के बाद अब ISIS को वापस नहीं आने देंगे और न ही अमेरिका में घुसने देंगे'. राष्ट्रपति ट्रंप हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना भी जाहिर की है.
My thoughts, condolences and prayers to the victims and families of the New York City terrorist attack. God and your country are with you!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 31, 2017
आपको बता दें कि न्यूयॉर्क के मैनहटन में मंगलवार दोपहर को एक ट्रक सवार ने साइकिल और पैदल पथ पर लोगों को रौंदना शुरू कर दिया. घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने हमलावर सेफ़ुलो साइपोवको हिरासत में ले लिया है. आरोपी के पास से 2 नकली बंदूक भी बरामद हुई हैं. न्यूयॉर्क पुलिस ने इलाके को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.