scorecardresearch
 

लंदन में नीलाम होगा दुनिया का सबसे बड़ा हीरा, 100 साल पहले हुई थी खोज

इस हीरे की खोज 100 साल पहले की गई थी. 29 जून को होने वाली नीलामी में इससे 70 मिलियन डॉलर यानी 465 करोड़ की आमदनी होने की संभावना है.

Advertisement
X
1,190 कैरट का है हीरा
1,190 कैरट का है हीरा

Advertisement

दुनिया का सबसे पुराना हीरा लंदन में नीलाम होने जा रहा है. अगले महीने 29 तारीख को इस हीरे की नीलामी होगी. इस हीरे का नाम 'लेसेदी ला रोना' है.

इस हीरे की खोज 100 साल पहले की गई थी. 29 जून को होने वाली नीलामी में इससे 70 मिलियन डॉलर यानी 465 करोड़ की आमदनी होने की संभावना है. नीलामी से पहले इस हीरे को न्यूयॉर्क में 'सूदबी ज्वेलर्स' के हेडक्वार्टर में प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: पिंक स्टार बना दुनिया का सबसे महंगा हीरा

यह हीरा देखने में टेनिस बॉल के आकार का है. ऐसा माना जाता है कि 1,190 कैरट का यह हीरा तकरीबन 2.5 अरब से 3 अरब साल पुराना है. दुनिया भर में इससे बड़ा सिर्फ एक और हीरा है. जिसका नाम 'कलिनन डायमंड' है. यह हीरा 3000 कैरट का है और इसे 1905 में खोजा गया था. हालांकि इसे बाद में कई टुकड़ों में काट दिया गया था.

Advertisement
Advertisement