दुनिया के पहले घोषित समलैंगिक इमाम कहे जाने वाले मुहसिन हेंड्रिक्स (Muhsin Hendricks) की दक्षिण अफ्रीका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के गकेबरहा में इमाम एक शख्स के साथ कार में थे, तभी एक व्हीकल उनके सामने आकर रुका और बाहर निकलने के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया और कार पर गोलियां चला दी.
ईस्टर्न केप फोर्स ने एक बयान में कहा, "कार से आए 2 संदिग्ध बदमाश फेस कवर करके व्हीकल से बाहर निकले और इमाम की कार पर फायरिंग शुरू कर दी."
The Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक, हेंड्रिक्स समलैंगिक और अन्य हाशिए पर पड़े मुसलमानों के लिए एक सुरक्षित जगह के रूप में एक मस्जिद बनावई. फायरिंग के दौरान ड्राइवर ने देखा कि वाहन के पीछे बैठे हेंड्रिक्स को गोली मार दी गई थी. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए.
पुलिस ने कहा, "हत्या का मकसद अभी तक नहीं पता चल सका है, मामले की जांच जारी है."
इंटरनेशनल लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांस और इंटरसेक्स एसोसिएशन ने हत्या की निंदा की है. कार्यकारी निदेशक जूलिया एहर्ट ने एक बयान में कहा, "ILGA वर्ल्ड फैमिली मुहसिन हेंड्रिक्स की हत्या से गहरे सदमे में है और अधिकारियों से इस बात की जांच करने का आह्वान करता है कि हमें डर है कि यह एक नफरती अपराध हो सकता है."
कौन थे मुहसिन हेंड्रिक्स?
हेंड्रिक्स, LGBTQ+ के लिए वकालत करने वाले ग्रुप्स में शामिल थे. वे साल 1996 में समलैंगिक के रूप में सामने आए, दो साल बाद उन्होंने अपने गृह नगर में LGBTQ+ मुसलमानों के लिए बैठकें आयोजित करना शुरू कर दिया, जिन्होंने उन्हें अपने समुदाय के इमाम की तरह माना.
साल 2011 में हेंड्रिक्स ने एक दोस्त द्वारा समलैंगिकता की निंदा करने वाले स्थानीय उपदेश को सहने के बाद एक मस्जिद बनाकर एक इमाम के रूप में अपनी भूमिका को मजबूत किया. उन्होंने अपने जन्मस्थान केप टाउन के पास वेनबर्ग में अल-घुरबाह मस्जिद का संचालन किया. इसकी वेबसाइट के मुताबिक, मस्जिद एक सुरक्षित स्थान प्रदान करती है, जहां समलैंगिक मुस्लिम और हाशिए पर रहने वाली महिलाएं इस्लाम का पालन कर सकती हैं. हेंड्रिक्स पर 2022 में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म The Radical बनाई गई.
यह भी पढ़ें: पत्थर मारना, कोड़े बरसाना... इन देशों में समलैंगिकों को मिलती है रूह कंपा देने वाली सजा
हेंड्रिक्स, अरबी भाषा के टीचर और फैशन डिजाइनर के रूप में काम कर चुके थे. उन्होंने 29 साल की उम्र में अपनी मां के सामने अपनी पहचान उजागर की. एक मुस्लिम परिवार में जन्मे हेंड्रिक्स ने एक महिला से शादी की, बच्चे पैदा किए, फिर अपने पिता की मौत के आठ साल बाद अपने परिवार के सामने अपनी समलैंगिकता का खुलासा करने से पहले तलाक ले लिया.
पुलिस डेटा के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका में दुनिया की सबसे ज्यादा हत्या दर है, जहां फरवरी 2024 तक 28 हजार हत्याएं हुई हैं.