scorecardresearch
 

दुनिया के सबसे लंबे शख्‍स ने अपने से 2 फीट 7 इंच छोटी लड़की से रचाया ब्‍याह

वैसे यह अच्‍छा ही है कि दो विपरीत गुणों वाले लोग अकसर एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होते हैं, नहीं तो दुनिया के सबसे लंबे शख्‍स को उनकी हमसफर कैसे मिलती. जी हां, 8 फीट 3 इंच लंबे सुल्‍तान कोसेन को आखिरकार उनका प्‍यार मिल ही गया.

Advertisement
X
सुल्‍तान और डीबो
सुल्‍तान और डीबो

वैसे यह अच्‍छा ही है कि दो विपरीत गुणों वाले लोग अकसर एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होते हैं, नहीं तो दुनिया के सबसे लंबे शख्‍स को उनकी हमसफर कैसे मिलती. जी हां, 8 फीट 3 इंच लंबे सुल्‍तान कोसेन को आखिरकार उनका प्‍यार मिल ही गया.

Advertisement

सुल्‍तान की नई दुल्‍हन डीबो उनसे 2 फीट 7 इंच छोटी हैं. सुल्‍तान का कहना है कि उन्‍हें उनकी हमसफर मिल गई और ये किसी चमत्‍कार से कम नहीं है.

तुर्की के 30 वर्षीय किसान सुल्‍तान ने शनिवार को 20 साल की अपनी दुल्‍हन के साथ धूमधाम से ब्‍याह रचाया. उनकी शादी में कई सारे लोग और मीडिया कर्मी शामिल हुए.

डीबो से मुलाकात से पहले कोजन को अपना जीवन साथी चुनने में दिक्‍कतें आ रही थीं. वे जितनी भी लड़कियों से मिलते वे उनसे लंबाई में काफी छोटी होती थीं. खैर अंत भला तो सब भला. शनिवार को सुल्‍तान ने शादी का सूट और 28 इंच के जूते पहने. उनका कहना है, 'मैं अपना प्‍यार पाकर बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूं. ये दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि मैं अपने लिए अपनी लंबाई जितनी लड़की नहीं ढूंढ पाया था. लकिन अब मेरा अपना परिवार और निजी जिंदगी होगी.'

Advertisement

आपको बता दें कि सुल्‍तान उन 10 लोगों में से एक हैं, जिनकी लंबाई 8 फीट से ज्‍यादा है. यह एक तरह का रेयर डिस्‍ऑर्डर है, जिसे pituitary gigantism कहा जाता है. इस डिस्‍ऑर्डर के शिकार लोगों के शरीर में ग्रोथ हॉर्मोन्‍स लगातार बनते रहते हैं.

सुल्‍तान साल 2009 में दुनिया के सबसे लंबे शख्‍स बने और आखिरकार 2011 में उनके शरीर ने बढ़ना बंद कर दिया.

Advertisement
Advertisement