पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर उत्तर-पश्चिमी प्रांत बलोचिस्तान में सोमवार रात से लापता हो गया था, जिसका मलबा लासबेला जिले के मूसा गोथ के पास मिला है. जानकारी के मुताबिक हादसे में 6 सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई है, जिनके शव मलबे से बरामद हुए हैं. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार खराब मौसम के कारण ये हादसा हुआ है. वहीं पाकिस्तान सेना के मीडिया के मुताबिक हादसे में लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सहित सभी 6 सैन्य कर्मियों की मौत हो गई.
ISPR के महानिदेशक (डीजी) ने ट्वीट कर बताया कि लासबेला जिले के मूसा गोथ में एक हेलिकॉप्टर का मलबा मिला. इसमें लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली समेत सभी 6 अधिकारियों और सैनिकों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि खराब मौसम के कारण ये हादसा हुआ है.
पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने जताया शोक
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के जवानों की मौत से देश बहुत दुखी है. उन्होंने कहा कि देश को लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली और पाकिस्तानी सेना के 5 अन्य अधिकारियों की शहादत पर गहरा दुख है. वे बाढ़ प्रभावितों को राहत प्रदान करने का नेक काम कर रहे थे. देश इन सपूतों के लिए हमेशा ऋणी रहेगा. उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवार के लिए मेरी हार्दिक संवेदना.
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने व्यक्त की संवेदना
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, ये काफी दुखद खबर है. विमान में सवार सभी 6 अफसरों की शहादत हो गई है. शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और प्रार्थना. इमरान खान ने कहा कि मुझे लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली को जानने का सौभाग्य मिला, जिन्हें मैंने पूरी तरह से पेशेवर और ईमानदार पाया गया. वह काफी ईमानदार इंसान थे.
सोमवार रात को लापता हुआ था हेलिकॉप्टर
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात पाकिस्तानी सेना ने बताया था कि बलूचिस्तान के लासबेला में बाढ़ राहत कार्यों में लगा पाकिस्तानी सेना का एक हेलिकॉप्टर लापता हो गया है.
ATC से टूट गया था हेलिकॉप्टर का संपर्क
आईएसपीआर ने कहा कि हेलिकॉप्टर 12वीं कोर के कमांडर जनरल सरफराज अली और अन्य 5 वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को ले गया था. जो बलोचिस्तान में किए जा रहे बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे. रेस्क्यू में लगे इस विमान का ATC से संपर्क टूट गया. इसमें कमांडर 12 कोर सहित 6 लोग सवार थे.
बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने गया था हेलिकॉप्टर
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि हेलीकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क टूट गया और पिछले करीब पांच घंटे से लापता है. पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान, सिंध, गिलगित-बाल्टिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के बाढ़ प्रभावित जिलों में बचाव और राहत के प्रयास में लगी थी. वहां भारी बाढ़ में हजारों लोग फंसे हुए थे.
ये भी देखें