उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन चीन की चार दिवसीय यात्रा पर है. तानाशाह किम अपनी पत्नी री सोल जू के साथ चीन पहुंचा है. चीन की सरकारी शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने किम के चीन में होने की पुष्टि की है. एजेंसी ने तानाशाह किम और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात की तस्वीर भी जारी की है.
'अमेरिका के साथ बातचीत और शिखर सम्मेलन को तैयार'
इस मुलाकात के बाद तानाशाह किम ने कहा कि उत्तर कोरिया संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बातचीत करने और दोनों देशों के बीच एक शिखर सम्मेलन के लिए तैयार है. मुलाकात के दौरान तानाशाह ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को उत्तर कोरिया आने का निमंत्रण दिया. जिसे शी ने स्वीकार कर लिया.
शी ने किम के लिए किया 'शाही भोज' का आयोजनशिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक किम ने चीन दौरे पर राष्ट्रपति शी और उनकी पत्नी पेंग लियुआन ने अपने मेहमान जोरदार स्वागत किया और किम के लिए बीजिंग के 'ग्रेट हॉल ऑफ पीपल' में 'शाही भोज' का आयोजन भी किया. इसी भोज के दौरान दोनों ने एक दूसरे से बातचीत की और शी ने किम की पहली चीन यात्रा के लिए बधाई दी. साथ ही यहां पर आयोजित स्वागत समारोह में दोनों देशों के प्रमुखों ने कला प्रदर्शन का भी आनंद उठाया.
कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति और स्थिरता को लेकर हुई बात
रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने इस मुलाकात के बाद कहा कि वर्तमान में, कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति तेजी से विकसित हो रही है और कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं. भोज के बाद किम ने कहा, 'मेरी शी जिनपिंग से कई मुद्दों पर सफल वार्ता हुई. मैंने शी के साथ दोनों पक्षों, दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास, दोनों देशों की घरेलू स्थिति, कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति और स्थिरता बनाए रखने व अन्य मुद्दों पर बात की.'
यह पहली बार है जब सत्ता संभालने के बाद तानाशाह किम उत्तर कोरिया से बाहर निकला है. एजेंसी के मुताबिक तानाशाह किम रविवार को चीन पहुंचा, जिसका चीनी राष्ट्रपति शी ने स्वागत किया. किम बुधवार तक चीन के दौरे पर है.
शी बोले- किम ने दोबारा राष्ट्रपति बनने पर दी थी बधाईएजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मुलाकात के दौरान शी ने कहा कि किम ने उन्हें लगातार दूसरी बार चीन का राष्ट्रपति चुने जाने पर और सीपीसी केंद्रीय समिति के महाचसचिव और सीपीसी केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) का अध्यक्ष पद प्राप्त करने पर बधाई संदेश भेजा था. साथ ही उन्होंने किम के प्रति इसके लिए आभार भी जताया.
शी ने किम के इस दौरे को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वो एक खास मौके पर चीन आए हैं. वहीं, किम ने शी के लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने पर कहा कि कॉमरेड शी जिनपिंग ने सीपीसी और पूरे देश के लोगों का समर्थन हासिल किया. इस प्रकार वो नेतृत्व का मुख्य केंद्र बन गए और चीनी राष्ट्रपति व सीएमसी अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए.