पाकिस्तान अगले महीने नेशनल डे पर सेना का ज्वॉइंट मिलिट्री परेड का आयोजन करने जा रहा है. खबर है कि करीब सात साल बाद आयोजित किए जा रहे इस परेड में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा ले सकते हैं.
पाकिस्तान ने जिनपिंग को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने का फैसला तब किया जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया. जानकारों के मुताबिक ओबामा का भारत दौरा, चीन और पाकिस्तान को खटक रहा है. पाकिस्तान डे के दिन आयोजित इस परेड में पाकिस्तानी सेना के तीनों अंग हिस्सा लेंगे. साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के मुताबिक सेना के एक विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक इस परेड का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा जिसमें शी जिनपिंग हिस्सा ले सकते हैं. इस परेड का आयोजन रावलपिंडी में किया जाएगा. इससे पहले इस परेड का आयोजन 23 मार्च 2008 को किया गया था. उस वक्त परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे. तब से ही सुरक्षा कारणों से इस परेड का आयोजन नहीं किया गया.