चीन की एक सरकारी समाचार एजेंसी ने टाइपिंग में गलती के कारण अपने चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. दरअसल, इन्होंने समाचार टाइप करने में गलती कर दी थी, जिस वजह से यह खबर फैल गई कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. यह गलती शुक्रवार को प्रकाशित एक खबर में हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, यह खबर पिछले सप्ताह जोहान्सबर्ग में चीन-अफ्रीका समिट में जिनपिंग के भाषण से जुड़ी थी. चाइना न्यूज सर्विस के स्टाफ ने इस समाचार के एक शब्द में दो अक्षर गलत टाइप कर दिए. ये गलत अक्षर सही अक्षर से मिलते-जुलते थे. इस गलती के कारण समाचार का मतलब यह निकलने लगा कि शी जिनपिंग भाषण नहीं दे रहे थे, बल्कि इस्तीफा पढ़ रहे थे. इस बारे में हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने रविवार को खबर दी.
12 में से 11 खबरों में जिनपिंग का जिक्र
गौरतलब है कि जिनपिंग 2012 में चीन की " target="_blank" mce_href="">सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख बने थे. तब से वह सरकारी मीडिया में हमेशा प्रमुखता से छाए रहते हैं. इसके मद्देनजर कई विशेषज्ञ यह आरोप भी लगाते हैं कि जिनपिंग ने अपने इर्द-गिर्द चापलूस लोगों की टीम जमा कर रखी है और इनके जरिए सरकारी मीडिया में अनावश्यक कवरेज पाते रहे हैं. बीते शुक्रवार को जब जिनपिंग अफ्रीका के दौरे पर थे तो कम्युनिस्ट पार्टी के आधिकारिक अखबार ‘द पीपुल्स डेली’ के पहले पन्ने पर 12 में से 11 खबरों की हेडलाइन में उनका जिक्र था.