ऐसा लगता है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी भारत यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत को जेहन में संजोकर रखा है. शायद यही वजह है कि मोदी जब चीन की यात्रा पर जाएंगे, तो जिनपिंग भी उनका वैसा ही शानदार स्वागत करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर अगले महीने ही जाने वाले हैं. मोदी ऐतिहासिक शहर शियान पहुंचकर चीन की तीन दिनों की यात्रा की शुरुआत करेंगे. शियान शहर शी जिनपिंग के गृह प्रांत शांक्शी की राजधानी है. यहां चीन के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी पेंग लियुआन मेजबान बनने वाले हैं. शियान में स्थानीय संस्कृति और इन नेताओं की गर्मजोशी देखने को मिलेगी.
बीजिंग के अलावा अन्य शहरों में विदेशी मेहमानों की अगवानी करना चीनी नेताओं के लिए अब तक एकदम दुर्लभ बात रही है. अधिकारियों के मुताबिक, शी जिनपिंग वैसी ही गर्मजोशी भरा स्वागत करने वाले हैं, जैसा मोदी ने उस वक्त किया था, जब जिनपिंग पिछले साल सितंबर में भारत की यात्रा पर आए थे.
नरेंद्र मोदी ने शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन से झूले पर बैठकर भी बात की थी. उन्हें महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम भी ले जाया गया था, जहां दोनों मेहमानों ने चरखे से सूत काता था.
चीनी अधिकारियों ने बताया कि शियान में मोदी का गर्मजोशी भरा स्वागत करने की तैयारी जारी है, जहां शी जिनपिंग उन्हें वाइल्ड गूज पैगोडा ले जाएंगे, जो प्रसिद्ध चीनी बौद्ध भिक्षु ह्वेनसांग की भारत यात्रा को दर्शाने के लिए बनाया गया एक आध्यात्मिक ढांचा है.