चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस सैन्य परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की संभावना नहीं है. हालांकि वह अगले कुछ महीनों में इस्लामाबाद जा सकते हैं.
पाकिस्तान से आई शुरुआती खबरों में कहा गया था कि शी को 23 मार्च की परेड में शरीक होने के लिए आमंत्रित किया गया है. चीनी अधिकारियों ने कहा है कि यह मुश्किल है क्योंकि वह चीनी संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के पखवाड़े भर चलने वाले लंबे सत्र में व्यस्त रहेंगे.
एनपीसी सत्र के बाद एशिया के लिए ‘बोआओ फोरम’ होगा, जिसका शी 26 मार्च को चीन के सानया प्रायद्वीप में उद्घाटन करने वाले हैं. श्रीलंका के नए राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना सहित कई शीर्ष नेता सालाना बोआओ फोरम में शरीक होंगे. शीर्ष पाकिस्तानी नेता पूर्व में इस कार्यक्रम में शरीक होते आए हैं.
-इनपुट भाषा से