scorecardresearch
 

प्रगति के लिये चीनी 'समाजवाद' एकमात्र रास्ता: शी

चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के नए नेता शी जिनपिंग ने कहा कि देश की प्रगति का एकमात्र रास्ता चीनी विशिष्टता वाला समाजवाद है. साथ ही उन्होंने पार्टी के अधिकारियों को माओ-त्से-तुंग के मुश्किल दौर की याद दिलाई.

Advertisement
X
शी जिनपिंग
शी जिनपिंग

चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के नए नेता शी जिनपिंग ने कहा कि देश की प्रगति का एकमात्र रास्ता चीनी विशिष्टता वाला समाजवाद है. साथ ही उन्होंने पार्टी के अधिकारियों को माओ-त्से-तुंग के मुश्किल दौर की याद दिलाई.

Advertisement

शी ने नयी केंद्रीय समिति के सदस्यों की कार्यशाला में कहा, ‘हमें तथ्यों में सत्य की तलाश करेंगे और बताएंगे कि क्या महत्वपूर्ण है और क्या नहीं.’

तेंग शियाओंपिंग द्वारा चीनी विशिष्टता वाला समाजवाद ही एक रास्ता है जिसे हर लिहाज से संपन्न समाज तैयार करने और समाजवादी आधुनिकीकरण बढ़ाने के लिए अपनाया जा सकता है.

उन्होंने पार्टी के सदस्यों को याद दिलाया कि तेंग के दौर से पहले चीन जिस स्थिति में था वही स्थिति आज है.

माओ के बाद सत्ता संभालने वाले तेंग ने 31 साल पहले चीनी विशिष्टता वाले समाजवाद की परिकल्पना आगे बढ़ाई थी.

शी ने कहा कि सुधार ऐतिहासिक फैसला साबित हुआ और कहा कि पिछले चीन दशक में चीन ने जो प्रगति की उससे वह विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया.

शी फिलहाल उप राष्ट्रपति हैं और वह हू जिंताओं की जगह पार्टी के नए महासचिव चुने गए. वह मार्च में राष्ट्रपति का पद ग्रहण करेंगे जबकि हू इस पद से सेवानिवृत्त होंगे.

Advertisement

शी तेंग समर्थक माने जाते हैं लेकिन यह पहला मौका है जबकि शी ने सीधे तौर पर माओ के दौर के चीन की चर्चा की जबकि कट्टर वामपंथी विचारधारा का अनुपालन किया गया था. बाद में तेंग ने तीन दशक पहले इस विचारधारा को पलट दिया.

Advertisement
Advertisement