scorecardresearch
 

'ये दुनिया के लिए अच्छी खबर', हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत पर बोले बाइडेन, पढ़ें- ट्रूडो ने क्या कहा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने याह्या सिनवार की मौत को हमास के खात्मे की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम बताया. हैरिस ने कहा कि याह्या सिनवार हजारों निर्दोष लोगों की हत्या का दोषी था. उसके हाथ अमेरिकी लोगों के खून से सने थे. उसकी मौत की वजह से अमेरिका, इजरायल और यह पूरी दुनिया बेहतर हो गई है. 

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

इजरायल को हमास संग जंग में बड़ी कामयाबी मिली है. इजरायल ने हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है. बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे सात अक्टूबर के हमले का बदला बताते हुए जंग जारी रखने की बात कही है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन सहित कई वैश्विक नेताओं ने सिनवार की मौत पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने सिनवार की मौत की खबर पर कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार मारा गया. यह इजरायल, अमेरिका और दुनिया के लिए अच्छी खबर है. 

बाइडेन ने कहा कि इजरायल सरकार ने मेरी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को बताया कि गाजा में किए गए एक ऑपरेशन में संभावित रूप से हमास लीडर याह्या सिनवार को मार गिराया गया है. डीएनए जांच से पुष्टि हो गई है कि सिनवार मर चुका है. यह इजरायल, अमेरिका और इस दुनिया के लिए अच्छी खबर है. हमास जैसे आतंकी समूह के नेता के तौर पर सिनवार हजारों इजरायलियों, फिलिस्तीनियों और 30 से ज्यादा देशों के नागरिकों की मौत का जिम्मेदार था. वह सात अक्टूबर के नरसंहार, रेप और किडनैपिंग का मास्टरमाइंड था. उसके इशारे पर ही हमास ने इजरायल पर हमला कर हजारों लोगों को मार डाला.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि आतंकी संगठन हमास के बर्बर नेता याह्या सिनवार को आईडीएफ ने मार गिराया है. सिनवार की अगुवाई में हमास ने सात अक्टूबर के हमले को अंजाम दिया. सिनवार के खात्मे से पीड़ितों और उनके परिवार वालों को न्याय मिला है. 

Advertisement

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने याह्या सिनवार की मौत को हमास के खात्मे की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम बताया. हैरिस ने कहा कि याह्या सिनवार हजारों निर्दोष लोगों की हत्या का दोषी था. उसके हाथ अमेरिकी लोगों के खून से सने थे. उसकी मौत की वजह से अमेरिका, इजरायल और यह पूरी दुनिया बेहतर हो गई है. 

ट्रूडो ने कहा कि सिनवार की मौत आतंक के शासन का अंत है. हमास को अब हथियार डाल देने चाहिए और बंधकों को रिहा कर देना चाहिए. साथ ही गाजा में किसी तरह की भूमिका नहीं निभानी चाहिए. हम जल्द से जल्द सीजफायर का आह्वान करते हैं. गाजा की पीड़ा खत्म होनी चाहिए.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा कि याह्या सिनवार आतंकी हमलों और सात अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड था. मुझे इजरायल पर हमास के हमले को याद कर दुख होता है, जिसमें फ्रांस के 48 लोगों की भी मौत हुई थी. फ्रांस हमास की ओर से अगवा किए गए सभी बंधकों को रिहा करने की मांग करता है.

Advertisement

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री और रिचमंड से सांसद ऋषि सुनक ने सिनवार की मौत पर कहा कि इजरायल में भयावह कृत्यों के लिए जिम्मेदार हमास का नेता याह्या सिनवार मारा गया है. उसकी मौत पीड़ितों के साथ न्याय है.  ब्रिटेन आत्मरक्षा की इस जंग में इजरायल का सपोर्ट करता रहेगा औऱ क्षेत्र में शांति बहाली का पुरजोर हिमायती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement