scorecardresearch
 

नदी से निकलीं 600 साल पुरानी मूर्तियां, कमल आसन पर बैठे दिखे भगवान!

चीन की नदी से 600 साल पुरानी तीन मूर्तियां निकली हैं. एक मूर्ति में कमल आसन पर भगवान बुद्ध बैठे दिखते हैं. मूर्तियां मिंग और किंग साम्राज्य की बताई जा रही हैं. चीन में करीब 2 महीने से भयंकर Heat Wave चल रहा है. चीन के अधिकारियों पर आर्टिफिशियल बारिश कराने का दबाव बनाया जा रहा है.

Advertisement
X
नदी के अंदर से निकली मूर्तियां हैं 600 साल पुरानी (Credit- Reuters)
नदी के अंदर से निकली मूर्तियां हैं 600 साल पुरानी (Credit- Reuters)

चीन में सूखे का भयंकर प्रकोप है. 50 से ज्यादा नदियां सूख चुकी हैं. यहां तक कि आर्टिफिशियल बारिश करवाने की बात चल रही है. इन सब के बीच सूखे की वजह से एक नदी के अंदर से 600 साल पुरानी तीन मूर्तियां बाहर निकली हैं. यह मूर्तियां भगवान बुद्ध की हैं.

Advertisement

स्टेट मीडिया जिनहुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यांग्जी नदी सूख रही है. इस वजह से चीन के दक्षिण-पश्चिम में बसे शहर चोंगक्विंग का एक आइलैंड, जो पहले डूबा हुआ था, अब पानी के बाहर आ गया है. इसके साथ ही भगवान बुद्ध की तीन मूर्तियां भी सामने आई हैं.

यह तीनों मूर्तियां आइलैंड के सबसे ऊपरी चट्टानों पर मौजूद थीं. इस आइलैंड का नाम फोएलियांग है. मूर्तियों के बारे में बताया जा रहा है कि इसे मिंग और किंग साम्राज्य के दौरान बनवाया गया था. इनमें से एक मूर्ति में कमल आसन पर भगवान बुद्ध बैठे दिखते हैं.

चीन के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में सूखे की वजह से यांग्जी नदी के पानी का स्तर तेजी से नीचे गिरता जा रहा है. जुलाई महीने से अब तक यांग्जी बेसिन में सामान्य से 45 फीसदी कम बारिश हुई है. आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले हफ्ते तक भीषण गर्मी पड़ती रहेगी.

Advertisement

स्टेट ब्रॉडकास्टर CCTV ने 19 अगस्त को बताया कि चोंगक्विंग के 34 जिलों से गुजरनेवाली 66 नदियां सूख चुकी हैं. इसकी वजह से देश में बिजली उत्पादन भी ठप पड़ा हुआ है. क्योंकि हाइड्रोपावर डैम्स भी सूख चुके हैं. इसकी वजह से कई शिपिंग कंपनियों को भी अपना काम बंद करना पड़ा है.

बता दें कि चीन में पिछले करीब 70 दिनों से भयंकर Heat Wave चल रहा है. इसलिए अब चीन के अधिकारियों पर आर्टिफिशियल बारिश करवाने का दबाव बनाया जा रहा है. चीन में पिछले 12 दिन से तापमान के 40 डिग्री पहुंचने की चेतावनी दी जा रही है और इसे लेकर लगातार रेड अलर्ट भी जारी किया जा रहा है.

china drought

Axios से बातचीत में मौसम विज्ञानी बॉब हेंसन ने कहा- मैंने साल 2022 की गर्मियों जैसी गर्मी पहले कभी नहीं देखी.

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 के मुकाबले इस साल बारिश 80 फीसदी कम हुई है. माना जा रहा है कि इसकी वजह से जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पिछले 10 दिनों में ही चोंगक्विंग और सिचुआन की जंगलों में 19 बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement