यमन की राजधानी सना में गुरुवार को हुए ब्लास्ट का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसके मुताबिक ब्लास्ट के वक्त मौके पर काफी भीड़भाड़ थी. वीडियो में पलक झपकते ही तबाही का मंजर दिखाई देता है. इन दो धमाकों में 47 लोगों की मौत हो गई जबकि 75 अन्य घायल हो गए.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, एक संदिग्ध अलकायदा सदस्य ने सना के निचले शहर शिया हुथी में खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया. पहला धमाका राजधानी सना के बीचों-बीच तहरीर चौक पर जमा हाउती शिया विद्रोहियों के बीच हुआ. दूसरा विस्फोट दक्षिणी बंदरगाह शहर मुकाला के पास एक फौजी चैकपोस्ट पर हुआ.
हालांकि, किसी आतंकी गुट ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन शक सुन्नी आतंकी संगठन अल कायदा पर है. तहरीर चौक पर हमला हाउती शिया विद्रोहियों को निशाना बना कर किया गया. हमलावर सुबह इन लोगों की भीड़ में घुल मिल गए. बाद में उन्होंने विस्फोट कर दिया.
सुन्नी आतंकियों ने इससे पहले हाउती लोगों पर हमले करने की धमकी दी थी. हाउती लड़ाकों ने कई प्रांतों में सुन्नी लड़ाकों को पराजित कर दिया था. दूसरे हमले में आत्मघाती हमलावर विस्फोटक लदी कार लेकर सैनिक चेकपोस्ट में घुस गए. कुछ और हमलावर गोलियां चलाते हुए वहां पहुंचे. सेना और हमलावरों में लड़ाई भी हुई.