scorecardresearch
 

Yemen Houthis के आतंकी हमले में दो भारतीयों ने गंवाई जान, UAE का पहला बयान आया

यूएई में Yemen Houthis के आतंकी हमले में दो भारतीयों ने अपनी जान गंवाई थी. अब यूएई ने उस हमले के बाद पहला बयान जारी किया है. हमले की तो निंदा की ही गई है, इसके अलावा जवाबी कार्रवाई के भी संकेत दिए हैं.

Advertisement
X
Yemen Houthis के आतंकी हमले में दो भारतीयों ने गंवाई जान
Yemen Houthis के आतंकी हमले में दो भारतीयों ने गंवाई जान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Yemen Houthis के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करेगा UAE
  • विदेश मंत्री जयशंकर का बयान- पीड़ितों की हर संभव मदद

UAE के अबू धाबी एयरपोर्ट के आसपास सोमवार को तीन बड़े धमाके किए गए थे. उस आतंकी हमले में दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक ने अपनी जान गंवा दी थी. इस हमले की जिम्मेदारी यमन के हाउती विद्रोहियों ने ली है. अब UAE ने उस हमले की खुलकर निंदा की है और मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

Advertisement

UAE का पहला बयान आया

यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने कहा है कि हम  हाउती विद्रोहियों द्वारा रिहायशी इलाकों में किए गए इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि जिन भी लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है, उनकी जवाबदेही जरूर तय की जाएगी. आगे कहा गया है कि  UAE को पूरा हक है कि वो इन आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे. उनके मुताबिक ऐसे हमले अंतरराष्ट्रीय नियमों का भी उल्लघंन है.

UAE ने अपने बयान में इस बात पर भी जोर दिया है कि ऐसे आतंकी हमलों के खिलाफ पूरी दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है. सभी को एक स्वर में ऐसे हमलों की निंदा करनी होगी. स्पष्ट कर दिया गया है कि इस तरह से आम लोगों की जान नहीं ली जा सकती है.

Advertisement

भारत ने क्या कहा है?

इस पूरी घटना पर विदेश मंत्री जयशंकर ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने जानकारी दी है कि यूएई के वित्त मंत्री ने उनसे फोन पर बात की है. उस घटना पर दुख जाहिर किया गया है. जयशंकर के मुताबिक भारत की एंबेसी वहां के प्रशासन के साथ लगातार कॉर्डिनेट कर रही है और पीड़ित परिवारों को पूरी मदद पहुंचाने का प्रयास है.

हाउती विद्रोहियों की बात करें तो इन्हें ईरान का समर्थक माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि हाउतियों को ईरान सीधे तौर पर समर्थन करता है. इसकी दो वजहें सामने आती हैं. पहली तो ये कि ईरान भी एक शिया देश और हाउती भी शिया हैं. दूसरी ईरान और सऊदी अरब के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है.

Advertisement
Advertisement