scorecardresearch
 

ईरानी युवाओं को नाचने पर जेल और 91 कोड़ों की सजा

अमेरिकी गायक फैरेल विलियम्स के गाने पर नाचने और उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालने वाले ईरानी युवाओं के एक समूह को छह महीने की जेल और 91 कोड़ों की सजा सुनाई गई है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

अमेरिकी गायक फैरेल विलियम्स के गाने पर नाचने और उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालने वाले ईरानी युवाओं के एक समूह को छह महीने की जेल और 91 कोड़ों की सजा सुनाई गई है.

Advertisement

ईरान वायर की खबर के मुताबिक, 'युवाओं के वकील फरशीद रोफूगारन ने कहा कि सभी छह युवाओं को बुधवार को सजा सुनाई गई.' चूंकि यह निर्णय निलंबित फैसला है. इसलिए ईरानी अधिकारी कथित तौर पर अगले तीन सालों में कभी भी दंड दे सकते हैं.

वीडियो पोस्ट करने के एक महीने बाद इस समूह को मई 2014 में गिरफ्तार किया गया था.

गिरफ्तारी के बाद उन्हें अपमानित किया गया और अपने कथित अपराध को राष्ट्रीय टेलीविजन पर कबूल करने के लिए कहा गया.

उसके बाद वीडियो बनाने के लिए उन्होंने माफी मांगी और कहा कि उन्हें बरगलाकर यह वीडियो बनवाया गया. अपना कथित गुनाह कबूल करने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया. उनकी गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया में इसकी काफी आलोचना हुई थी.

देखिए: गिरफ्तार युवाओं द्वारा बनाया गया वीडियो

Advertisement

Advertisement
Advertisement