scorecardresearch
 

पेरिस ओलंपिक समापन से पहले एफिल टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने खाली कराया इलाका

एक व्यक्ति दोपहर में 330 मीटर (1,083 फीट) ऊंचे टॉवर पर चढ़ते देखा गया. हालांकि ये साफ नहीं है कि उसने चढ़ाई कहां से शुरू की, लेकिन उसे एफिल टावर के दूसरे हिस्से में सजावट के लिए लगाई गई ओलंपिक रिंग्स के ठीक ऊपर व्यूइंग डेक के ठीक ऊपर देखा गया.

Advertisement
X
पेरिस ओलंपिक के समापन से पहले एक व्यक्ति एफिल टावर पर चढ़ा. (Photo: AP)
पेरिस ओलंपिक के समापन से पहले एक व्यक्ति एफिल टावर पर चढ़ा. (Photo: AP)

पेरिस ओलंप‍िक 2024 की क्लोज‍िंग सेरेमनी से पहले एक युवक एफिल टावर पर चढ़ गया. हालांकि बीच रास्ते में ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक बिना रस्सी के सहारे टावर पर चढ़ रहा था. पुलिस ने आनन-फानन में एफिल टॉवर के पूरे इलाके को खाली कराया. 

Advertisement

समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति दोपहर में 330 मीटर (1,083 फीट) ऊंचे टॉवर पर चढ़ते देखा गया. हालांकि ये साफ नहीं है कि उसने चढ़ाई कहां से शुरू की, लेकिन उसे एफिल टावर के दूसरे हिस्से में सजावट के लिए लगाई गई ओलंपिक रिंग्स के ठीक ऊपर व्यूइंग डेक के ठीक ऊपर देखा गया. 

पुलिस ने दोपहर 3 बजे के आसपास लोगों को इलाके से बाहर निकाला. कुछ लोग जो दूसरी मंजिल पर बंद थे, उन्हें लगभग 30 मिनट बाद बाहर निकलने की अनुमति दी गई.

बता दें कि एफिल टावर उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण था, जिसमें सेलीन डायोन ने म्यूजिक बजाया. ये घटना उस समय हुई जब ओलंपिक प्रतियोगिता समाप्त हो रही थी और पेरिस और उसके बाहर सुरक्षा सेवाओं का पूरा ध्यान समापन समारोह पर केंद्रित था. 

Advertisement

रविवार को पेरिस के आसपास 30,000 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. फ्रांस के मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा कि स्टेड डी फ्रांस के आसपास लगभग 3,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा और ओलंपिक के अंतिम दिन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पेरिस और सेंट-डेनिस क्षेत्र में 20,000 पुलिस सैनिकों और अन्य सुरक्षा कर्मियों को रविवार देर रात तक तैनात किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement