ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक बुजुर्ग सिख के साथ शर्मनाक हरकत का वाकया सामने आया है. कोवेंट्री शहर में एक युवती ने 80 साल के सिख व्यक्ति को बेरहमी से पीटा. यह लड़की एक लुटेरा गिरोह की सदस्य बताई जा रही है.
बुजुर्ग सिटी सेंटर स्ट्रीट पर अपने रास्ते जा रहे थे, तभी यह लड़की उन पर बरस पड़ी. उसने उन्हें भद्दी गालियां दीं, लातें मारीं और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया.
जब बुजुर्ग जमीन पर गिर गए तो यह महिला उनके मुंह पर थूककर चली गई. इस खींचतान में बुजुर्ग सिख की पगड़ी खुल गई. लेकिन हमलावर महिला की किस्मत खराब थी जो रास्ते से गुजर रहे एक शख्स ने पूरे वाकये की वीडियो बना ली और फेसबुक पर शेयर कर दी.
पुलिस अब सरगर्मी से हमलावर महिला की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, यह घृणा से प्रेरित हमला भी हो सकता है. पकड़े जाने पर महिला को पांच साल जेल में बिताने पड़ सकते हैं.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला बुजुर्ग के पास आती है और उन पर हमला शुरू कर देती है. इस दौरान तीन पुरुष साथी भी वहीं मौजूद हैं. लुटेरों के जाने के बाद एक राहगीर खुली हुई पगड़ी बुजुर्ग को वापस थमाता है.
हमले में बुजुर्ग की नाक और आंख पर चोट लगी है.