scorecardresearch
 

UK: 80 साल के सिख पर युवती ने बरसाई लातें, चेहरे पर थूका

ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक बुजुर्ग सिख के साथ शर्मनाक हरकत का वाकया सामने आया है. कोवेंट्री शहर में एक युवती ने 80 साल के सिख व्यक्ति को बेरहमी से पीटा. यह लड़की एक लुटेरा गिरोह की सदस्य बताई जा रही है.

Advertisement
X
लुटेरी हो सकती है हमलावर
लुटेरी हो सकती है हमलावर

ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक बुजुर्ग सिख के साथ शर्मनाक हरकत का वाकया सामने आया है. कोवेंट्री शहर में एक युवती ने 80 साल के सिख व्यक्ति को बेरहमी से पीटा. यह लड़की एक लुटेरा गिरोह की सदस्य बताई जा रही है.

Advertisement

बुजुर्ग सिटी सेंटर स्ट्रीट पर अपने रास्ते जा रहे थे, तभी यह लड़की उन पर बरस पड़ी. उसने उन्हें भद्दी गालियां दीं, लातें मारीं और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया.

जब बुजुर्ग जमीन पर गिर गए तो यह महिला उनके मुंह पर थूककर चली गई. इस खींचतान में बुजुर्ग सिख की पगड़ी खुल गई. लेकिन हमलावर महिला की किस्मत खराब थी जो रास्ते से गुजर रहे एक शख्स ने पूरे वाकये की वीडियो बना ली और फेसबुक पर शेयर कर दी.

पुलिस अब सरगर्मी से हमलावर महिला की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, यह घृणा से प्रेरित हमला भी हो सकता है. पकड़े जाने पर महिला को पांच साल जेल में बिताने पड़ सकते हैं.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला बुजुर्ग के पास आती है और उन पर हमला शुरू कर देती है. इस दौरान तीन पुरुष साथी भी वहीं मौजूद हैं. लुटेरों के जाने के बाद एक राहगीर खुली हुई पगड़ी बुजुर्ग को वापस थमाता है.

Advertisement

हमले में बुजुर्ग की नाक और आंख पर चोट लगी है.

Advertisement
Advertisement