scorecardresearch
 

'इस्लाम पर इल्जाम लगा रही हो, माफी मांगो', पश्तून लड़की के सवाल पर तमतमाया जाकिर नाइक

पाकिस्तान के दौरे पर चल रहे जाकिर नाइक को एक लड़की का सवाल इतना ज्यादा चुभ गया कि उसने जवाब देने की जगह लड़की से माफी मांगने पर जोर देना शुरू कर दिया. जाकिर नाइक ने लड़की से कहा,'आप इस्लाम पर इल्जाम लगा रही हो, माफी मांगो.'

Advertisement
X
Zakir Naik (File Photo)
Zakir Naik (File Photo)

मजहबी तकरीरों के लिये पाकिस्तान पहुंचे भारत के भगोड़े जाकिर नाइक को एक पश्तून लड़की ने एक्सपोज कर दिया. पश्तून लड़की का सवाल सुनकर जाकिर नाइक बेहद बुरी तरह से भड़क गया. इतना ही नहीं लड़की के सवाल को इस्लाम पर इल्जाम बताते हुए जाकिर नाइक ने उससे माफी मांगने तक की बात कह दी. बता दें कि भारत का मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक 28 अक्टूबर तक पाकिस्तान के दौरे पर है.

Advertisement

पाकिस्तान में तकरीरों के दौरान ही एक लड़की ने जाकिर नाइक से सवाल किया. लड़की ने कहा,'मैं जिस इलाके से आती हूं, वहां के लोग खुद को बहुत इस्लामिक बताते हैं, लेकिन वहां बच्चों के साथ यौन शोषण होता है. लड़कियों को घरों से बाहर निकलने नहीं दिया जाता.'

पहले माफी मांगो- जाकिर नाइक

लड़की का सवाल सुनकर जाकिर नाइक बुरी तरह भड़क गया. जवाब देने की जगह उनसे कहा,'आप गलत कह रही हैं. मुस्लिम कभी बच्चों के साथ यौन शोषण नहीं कर सकता, आप इस्लाम पर आरोप लगा रही हैं. पहले माफी मांगो.'

'लोग बहुत धार्मिक हैं, लेकिन...'

दरअसल, लड़की ने जाकिर नाइक से कहा,'मैं ऐसे इलाके से आती हूं, जहां पश्तो बोली जाती है. मैं जहां से आती हूं, वहां पूरी तरह से इस्लामिक सोसायटी है. वहां महिलाएं बिना वजह घर से बाहर नहीं जातीं. हर जुमा (शुक्रवार) को तब्लीगी जमात के लोगों का बयान होता है. कुछ समय पहले वहां बड़ा तब्लीगी इज्तिमा भी हुआ. हमारे इलाके के लोग बहुत धार्मिक हैं. लेकिन क्या वजह हो सकती है कि वहां ड्रग एडिक्शन और बच्चों का यौन उत्पीड़न (Peadophile), सूदखोरी जैसी बुराइयां व्याप्त हैं. वहां सोसायटी क्यों बिखर रही है. बच्चों का उत्पीड़न करने वालों को उलेमा क्यों नहीं समझाते?.'

Advertisement

आपके सवाल में विरोधाभास

लड़की के इस सवाल पर भड़कते हुए जाकिर नाइक ने कहा,'आपने जो सवाल किया, उसमें विरोधाभास है. कोई भी इस्लामिक माहौल में पीडोफाइल नहीं हो सकता. ये मुमकिन ही नहीं है. इसलिए आपको माफी मांगनी चाहिये कि आपका सवाल गलत है. आप गलत हैं. आपको कबूल करना पड़ेगा. आप इस्लाम पर इल्जाम लगा रही हैं और माफी मांगने को भी तैयार नहीं हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement