पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान-ईरान पाइपलाइन परियोजना देश में बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरी करने के लिए है, न कि किसी देश के खिलाफ.
समाचार पत्र डेली टाइम्स के मुताबिक जरदारी ने कहा कि हाल ही में पूरी हुई दो जलविद्युत परियोजनाओं (खैबर पख्तूनख्वा में अल्लाई ख्वार और पंजाब प्रांत में जिन्ना जलविद्युत परियोजना) तथा ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन को पाकिस्तान में बिजली संकट से निपटने की योजना के तौर पर देखा जाना चाहिए.
राष्ट्रपति ने सोमवार को लाहौर में गवनर्स हाउस में तीन अलग-अलग परियोजनाओं का उद्घाटन किया.