scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: बुचा में सड़कों पर शव मिलने के बाद जेलेंस्की बोले, रूस ने किया नरसंहार

Russia Ukraine War: यूक्रेन 40 दिनों में तबाह हो गया है. कई शहर जल रहे हैं. वहीं बुचा में सड़कों पर शवों की तस्वीर सामने आने के बाद राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बुचा का दौरा किया.

Advertisement
X
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बुचा का दौरा किया
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बुचा का दौरा किया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 400 से ज्यादा शव सड़कों पर मिले थे
  • जेलेंस्की ने आज बुचा का दौरा किया

Russia Ukraine War: एक खूबसूरत शहर के उजड़ने की कहानी बयां करने वाला यूक्रेन गहरी पीड़ा से गुजर रहा है. बता दें कि बीते दिन बुचा शहर से रूह कंपा देने वाली भयावह तस्वीरें सामने आई थीं. लिहाजा वहां 400 से ज्यादा शव मिले थे. इसके बाद आज यानी सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बुचा का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की साथ ही कहा कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध अपराध के साथ ही नरसंहार किया है.

Advertisement

जेलेंस्की ने बुचा में उन रूसी हथियारों, टैंकों का भी जायजा लिया जिन्हें जंग के दौरान यूक्रेनी सेना ने तबाह कर दिया था. बता दें कि रूस-यूक्रेन की जंग का आज 40वां दिन है. इन 40 दिनों में यूक्रेन की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. जो यूक्रेन 40 दिन पहले तक हरा-भरा नजर आता था, अब वो पुरानी फिल्म की तरह ब्लैक एंड व्हाइट हो चुका है. बीते 40 दिन में एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा है जब यूक्रेन के किसी शहर में तबाही न मची हो.

 

बता दें कि बुचा में लोगों की मौत की भयावह तस्वीरें सामने आने के बाद यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने दावा किया कि रूस की सेना की ओर से जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाया गया. रूसियों का लक्ष्य अधिक से अधिक यूक्रेनियन को खत्म करना है. हमें उन्हें रोकना चाहिए और उन्हें बाहर निकालना चाहिए. मैं G-7 देशों से रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंधों की मांग करता हूं.

Advertisement

इससे पहले समाचार एजेंसी एएफपी ने बुका शहर के मेयर के हवाले से कहा है कि यहां एक सामूहिक कब्रगाह मिला है जहां से 280 लोगों की लाशें मिली हैं. अनातोली फेडोरुक ने समाचार एजेंसी एएफफी को फोन पर बताया कि बुका में एक सामूहिक कब्रगाह मिला है, जहां पर 280 लोगों की लाशें मिली हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement