यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ट्रंप रूसी 'भ्रामक सूचना के जाल' (Disinformation Bubble) में फंस चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि युद्ध के दौरान उन्हें सत्ता से हटाने की कोई भी कोशिश विफल रहेगी. जेंलेंस्की ने यह प्रतिक्रिया ट्रंप के उस बयान के बाद दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जेलेंस्की की लोकप्रियता तेजी से गिर रही है.
मंगलवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में रूस और अमेरिका के बीच एक बैठक हुई, जिसमें यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि जेलेंस्की की लोकप्रियता मात्र चार प्रतिशत रह गई है, जबकि ताजा सर्वे में उनकी अप्रूवल रेटिंग 57 प्रतिशत बताई गई है. इस बैठक के नतीजों को खारिज करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन अपनी भागीदारी के बिना लिए गए किसी भी फैसले को स्वीकार नहीं करेगा.
'चार प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग का दावा रूसी दुष्प्रचार'
ट्रंप के दावों को खारिज करते हुए जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति रूस द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार के बबल में फंस चुके हैं. उन्होंने यूक्रेनी टीवी को दिए बयान में कहा, 'अगर कोई मुझे अभी हटाना चाहता है, तो यह संभव नहीं होगा. चार प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग का दावा रूसी दुष्प्रचार है. ट्रंप इस गलत सूचना के जाल में फंस चुके हैं.'
'मैं अपना देश नहीं बेच सकता'
जेलेंस्की ने आगे कहा, 'मैं अपना देश नहीं बेच सकता. ट्रंप की टीम को यूक्रेन के बारे में अधिक सटीक जानकारी हासिल करनी चाहिए.' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यूक्रेन में कोई भी व्यक्ति रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा नहीं करता है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना बेहद मजबूत है और अधिकांश यूक्रेनी नागरिक रूस के साथ किसी भी प्रकार का समझौता करने के पक्ष में नहीं हैं.
जेलेंस्की के लिए बड़ा झटका रही सऊदी की बैठक
इस बीच, मंगलवार को सऊदी अरब में हुई बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने द्विपक्षीय संबंध सुधारने पर सहमति व्यक्त की. दोनों पक्षों ने यूक्रेन-रूस युद्ध समाप्त करने की दिशा में काम करने पर भी सहमति जताई. बैठक के दौरान रूस ने यूक्रेन में किसी भी नाटो सेना की उपस्थिति का कड़ा विरोध किया और यूक्रेन की नाटो सदस्यता को सख्ती से खारिज कर दिया. यह यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की लंबे समय से चली आ रही मांगों के विपरीत था.
जेलेंस्की ने स्थगित की सऊदी की यात्रा
बैठक के नतीजे सार्वजनिक होते ही जेलेंस्की ने कहा कि कोई भी हमारे पीठ पीछे कोई निर्णय नहीं ले सकता. उन्होंने इस बैठक को 'अवैध' करार देते हुए अपनी प्रस्तावित सऊदी अरब यात्रा स्थगित कर दी.
उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि हमारे बिना कोई निर्णय न लिया जाए. यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने का कोई भी निर्णय हमारे बिना नहीं लिया जा सकता.' जेलेंस्की ने कहा कि इस वार्ता में तुर्की और यूरोप को भी शामिल किया जाना चाहिए.