scorecardresearch
 

Zelensky Letter to Trump: व्हाइट हाउस की बहस के बाद जेलेंस्की ने चिट्ठी में क्या लिखा, ट्रंप ने संसद में किया खुलासा

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध को अब खत्म हो जाना चाहिए. बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों की इस युद्ध में मौत हुई है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपनी चिट्ठी में भी इसका जिक्र किया है.

Advertisement
X
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद आज पहली बार संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रूस, यूक्रेन युद्ध से लेकर रेसिप्रोकल टैरिफ और मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की अपनी पॉलिसी पर खुलकर बात की. लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की चिट्ठी का भी जिक्र किया.

Advertisement

ट्रंप ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध को अब खत्म हो जाना चाहिए. बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों की इस युद्ध में मौत हुई है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपनी चिट्ठी में भी इसका जिक्र किया है.

जेलेंस्की की ट्रंप को लिखी चिट्ठी में क्या है?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप को लिखी चिट्ठी में कहा है कि वह जल्द से जल्द इस युद्ध को रोकने और स्थाई शांति लाने के लिए बातचीत करने के लिए तैयार हैं. 

ट्रंप ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें आज जेलेंस्की से एक बहुत जरूरी पत्र मिला है. ट्रंप ने कहा कि चिट्ठी में जेलेंस्की ने लिखा है कि वह और उनकी टीम शांति लाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन की संप्रभुता और स्वतंत्रता बनाए रखने में अमेरिका के योगदान को महत्व देते हैं. खनिजों और सिक्योरिटी से जुड़े एग्रीमेंट की बात करें तो यूक्रेन आपकी सहूलियत के हिसाब से किसी भी वक्त इन एग्रीमेंट्स पर साइन करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की की ओर से इस खत को भेजे जाने की वो सराहना करते हैं. इस संबंध में हमने रूस के साथ गंभीर बातचीत की है और शांति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए हमें सशक्त संकेत भी मिले हैं.

बता दें कि अमेरिका की ओर से यूक्रेन को रोकी गई सैन्य मदद के एक दिन बाद ही जेलेंस्की ने ट्रंप को यह चिट्ठी लिखी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement