यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बीच शुक्रवार को हुई वार्ता के दौरान बड़े टकराव के बाद जेलेंस्की ने ट्रंप से माफी मांगने से इनकार कर दिया. फॉक्स न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने इस घटना को दोनों पक्षों के लिए 'अच्छा नहीं' करार दिया.
हालांकि जेलेंस्की ने कहा कि अगर अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेता है, तो रूस के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा करना 'हमारे लिए कठिन' हो जाएगा. उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि अमेरिकी प्रेसिडेंट के साथ हुआ टकराव सार्वजनिक रूप से प्रसारित किया गया और कहा, 'मैं विनम्रता बनाए रखना चाहता हूं.'
यह भी पढ़ें: ट्रंप से नोकझोंक के बाद अलग-थलग तो नहीं पड़ गए जेलेंस्की? जानिए दुनियाभर के नेताओं की प्रतिक्रिया
'प्रेसिडेंट का सम्मान करता हूं लेकिन माफी नहीं'
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राष्ट्रपति ट्रंप से माफी मांगेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं, मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं. मैं अमेरिका के लोगों का भी सम्मान करता हूं. मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया है.'
यह भी पढ़ें: वाकयुद्ध के बाद ब्रिटेन के लिए रवाना हो रहे जेलेंस्की, ट्रंप भी छुट्टी मनाने फ्लोरिडा पहुंचे
वहीं, ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हाल के दिनों में बढ़ती नजदीकियों को लेकर जेलेंस्की ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि वह बीच (ट्रंप) में रहें. मैं यह भी चाहता हूं कि वह हमारे पक्ष में रहें.' क्या शुक्रवार की तीखी बहस के बाद उनके और ट्रंप के रिश्ते सुधर सकते हैं? इस पर जेलेंस्की ने जवाब दिया, 'हां, बिल्कुल.'
यह भी पढ़ें: On Camera क्यों लड़ पड़े ट्रंप और जेलेंस्की? 45 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बड़े सवाल पर बिगड़ी बात
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच ऑन-कैमरा तीखी नोकझोंक के बाद पूरी दुनिया हैरान है. बात यहां तक पहुंच गई कि जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से चले जाने तक के लिए कहा गया. ट्रंप ने बीच में ही बातचीत बंद कर दी. मीडिया के सामने इसी आम चर्चा के बाद ट्रंप खास बात करने वाले थे. यानी मिनरल डील पर समझौता, लेकिन बीच में ही बात बिगड़ गई, और इसकी शुरुआत भी हुई तो सिक्योरिटी डील के सवाल से.
इन्वेस्टमेंट का रिटर्न मांग रहे ट्रंप
दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप पूर्व प्रेसिडेंट जो बाइडेन प्रशासन द्वारा यूक्रेन को दिए गए आर्थिक और सैन्य मदद का मुआवजा मांग रहे हैं. वह चाहते हैं कि बस अमेरिका को किसी तरह उस इन्वेस्टमेंट का रिटर्न मिल जाए. अपने बयानों में वह कई बार कहते सुने जा रहे थे कि दिए गए सपोर्ट के बदले अमेरिका को 500 अरब डॉलर चाहिए, लेकिन 350 अरब डॉलर बात फाइनल करना चाह रहे थे. उन्होंने शर्त भी रखी कि इसके बदले यूक्रेन को कुछ नहीं मिलेगा, सुरक्षा तो कतई नहीं.
यह भी पढ़ें: 'यूक्रेन चाहता है स्थायी शांति', व्हाइट हाउस से निकलने के बाद बोले जेलेंस्की, ट्रंप ने कहा- आपने अपमान किया
बिना सिक्योरिटी गारंटी के बावजूद डील पर साइन करने के लिए राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की शुक्रवार को अमेरिका पहुंचे और व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की. ट्रंप खुद उनके स्वागत में बाहर दरवाजे तक आए. दोनों नेताओं की अच्छी तस्वीर भी आई. फिर ट्रंप जेलेंस्की और अपने कैबिनेट के साथ प्रेस को संबोधित करने के लिए बैठे. इस दौरान दोनों के बीच वार्ता के दौरान तीखी बहस हो गई.