scorecardresearch
 

'पुतिन ने हमले के लिए जानबूझकर क्रिसमस का दिन चुना', रूसी मिसाइल और ड्रोन अटैक पर बोले जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा, 'पुतिन ने जानबूझकर हमले के लिए क्रिसमस को चुना. इससे ज्यादा अमानवीय क्या हो सकता है? बैलिस्टिक मिसाइलों सहित 70 से अधिक मिसाइलें और सौ से अधिक ड्रोन से हमला किया गया जिसका टारगेट हमारा एनर्जी सिस्टम था.'

Advertisement
X
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को देश के पावर ग्रिड पर रूस के मिसाइल और ड्रोन हमले को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा. जेलेंस्की ने कहा कि 'पुतिन ने हमला करने के लिए जानबूझकर क्रिसमस का दिन चुना.'

Advertisement

रूस ने क्रिसमस के दिन यूक्रेन के पावर ग्रिड पर 170 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन दागे. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर ब्लैकआउट हो गया. जेलेंस्की ने हमले को 'अमानवीय' बताया है.

'इससे ज्यादा अमानवीय क्या हो सकता है?'

जेलेंस्की ने कहा, 'पुतिन ने जानबूझकर हमले के लिए क्रिसमस को चुना. इससे ज्यादा अमानवीय क्या हो सकता है? बैलिस्टिक मिसाइलों सहित 70 से अधिक मिसाइलें और सौ से अधिक ड्रोन से हमला किया गया जिसका टारगेट हमारा एनर्जी सिस्टम था.'

उन्होंने कहा कि यूक्रेन की वायु सेना ने 50 से अधिक मिसाइलों को मार गिराया लेकिन उनमें से कुछ अपने टारगेट पर गिरीं. उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से, कुछ मिसाइलों ने हिट किया. अब तक, कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट हैं.'

'और हवाई मदद भेजें सहयोगी देश'

Advertisement

यूक्रेन की डीटीईके एनर्जी कंपनी ने कहा कि हमले से थर्मल पावर प्लांट्स के उपकरण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. डीटीईके के सीईओ मैक्सिम टिमचेंको ने सहयोगी देशों से अधिक एयर डिफेंस भेजने का आग्रह करते हुए कहा, 'क्रिसमस मना रहे लाखों लोगों को रोशनी और गर्माहट से वंचित करना एक दुष्ट और बुरा कृत्य है, जिसका जवाब दिया जाना चाहिए.'

क्षेत्रीय अधिकारियों की ओर से बिजली कटौती की सूचना मिलने के बाद इंजीनियर सिस्टम को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. इवानो-फ्रैंकिव्स्क क्षेत्र के प्रमुख स्वितलाना ओनिशचुक ने कहा, 'क्रिसमस की सुबह ने एक बार फिर दिखा दिया कि हमलावर देश के लिए कुछ भी पवित्र नहीं है.'

रूस ने खारकीव को भी बनाया निशाना

निप्रॉपेट्रोस के गवर्नर सर्गेई लिसाक ने कहा कि रूस 'क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को नष्ट करने की कोशिश कर रहा है.' रूस ने खारकीव को भी निशाना बनाया. शहर के गवर्नर ओलेग सिनेगुबोव ने कहा कि अधिकारियों ने बोरिवस्के और कुपियांस्क इलाके से 46 लोगों को निकाला है.

मॉस्को की सेना का टारगेट कुपियांस्क शहर पर दोबारा कब्जा करना है, जिस पर युद्ध के पहले ही साल में कब्जा कर लिया गया था. यूक्रेन ने सितंबर 2022 में इस पर फिर से कब्जा कर लिया था. उसकी सेना ने खारकीव क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को दोबारा अपने नियंत्रण में ले लिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement