scorecardresearch
 

यूक्रेन के राष्ट्रपति का दावा- रूस के हमलों से अंधेरे में डूबे 40 लाख से ज्यादा घर

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का कहना है कि रूस लगातार उसके ऊर्जा संयंत्रों और बिजली नेटवर्क को निशाना बना रहा है. इससे देश के 40 लाख लोगों के घरों में बिजली गुल हो गई है.

Advertisement
X
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेन पर रूस की ओर से लगातार बम बरसाए जा रहे हैं, मिसाइलें दागी जा रही हैं. रूसी हमलों के बीच यूक्रेन के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. युद्ध से प्रभावित यूक्रेन के लगभग 40 लाख लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि देश के बिजली नेटवर्क पर रूस लगातार हवाई हमले कर रहा है जिससे लगभग 40 लाख लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. इससे पहले प्रशासन ने यूक्रेन के इलेक्ट्रिसिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को पहुंचे नुकसान के मद्देनजर राजधानी कीव में बिजली कटौती को लेकर चेतावनी भी जारी की थी.

जेलेंस्की ने शुक्रवार को अपने संबोधन में कहा कि रूस के हवाई हमलों से यूक्रेन के बिजली नेटवर्क को नुकसान पहुंचा है और 40 लाख लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं. हम इस ब्लैकआउट को दूर करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं, हर कोशिश कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के ड्रोन हमले से कई बिजली सप्लाई केंद्र क्षतिग्रस्त हो गए हैं. रूस के हमलों में कीव समेत कई शहरों के ऊर्जा संयंत्र भी नष्ट हुए हैं. यूक्रेन के बिजली संयंत्रों को निशाना बनाकर रूस मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है.

इससे पहले यू्क्रेन सरकार ने आमजन से बिजली की कम खपत करने की गुजारिश की थी. इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में बिजली कटौती भी की गई थी.

Advertisement

बता दें कि रूस ने हाल के दिनों में यूक्रेन की बिजली और पानी के बुनियादी ढांचे पर मिसाइल और ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इससे पहले भी अपने वीडियो संबोधन में कहा था कि देश के बुनियादी ढांचे को लगातार नुकसान पहुंच रहा है. रूस उसके ऊर्जा संयंत्रों को नष्ट कर रहा है.

इस बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में मौजूद अपनी सेना को और मजबूत करने के लिए तीन लाख अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती का ऐलान किया था. अब रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई ने इसे लेकर ऐलान किया है कि इस लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. 

Russia-Ukraine War: यूक्रेन को घुटनों पर लाने का क्या है पुतिन का लैंडमाइन प्लान?

Advertisement
Advertisement