scorecardresearch
 

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा- हमले के लिए फॉस्फोरस बम का इस्तेमाल कर रहा है रूस

यूक्रेन ने रूस पर पूर्वी लुहांस्क के पोपास्ना शहर में फॉस्फोरस बम (Phosphorus Bomb) के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. इस बम को काफी खतरनाक माना जाता है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 29वां दिन है
  • रूसी हमलों में यूक्रेन के बड़े शहर तबाह हो गए हैं

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को एक महीना होने को आया है. दोनों देशों के बीच छिड़ी यह जंग रोजाना एक नए आयाम पर पहुंच रही है. रूस लगातार यूक्रेन के तमाम बड़े शहरों, टीवी टावरों और सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है. युद्ध के बाद से ही रूस और रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर निशाना साध रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है. जेलेंस्की ने कहा कि रूस अब हमलों के लिए फॉस्फोरस बम (Phosphorus Bomb) का इस्तेमाल कर रहा है. 

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि फॉस्फोरस बम (Phosphorus Bomb) बम को काफी खतरनाक माना जाता है. अगर कोई इसकी चपेट में आ जाए तो उसके बचने की संभावना न के बराबर होती है.

अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, 'आज सुबह रूस ने फॉस्फोरस बम बमों का इस्तेमाल किया गया, इस हमले में एक बार फिर कई व्यस्क और बच्चे मारे गए.' इस दौरान एक बार फिर जेलेंस्की ने नाटो से सैन्य सहायता देने की मांग की.

रूसी शिप- ओर्स्क को तबाह करने का किया था दावा
इससे पहले यूक्रेन ने दावा किया था उसने एक रूसी शिप- ओर्स्क को तबाह कर दिया है. यह शिप मारियुपोल में मौजूद रूसी सैनिकों को हथियार पहुंचा रही थी. इस बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की का पहली बार अंग्रेजी में वीडियो संदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने दुनिया के लोगों से यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाने की अपील की. उन्होंने कहा- हम सभी को रूस को रोकना होगा. दुनिया को ये युद्ध रोकना चाहिए. स्वतंत्रता मायने रखती है. अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलिए, यूक्रेन का साथ दीजिए.

Advertisement

रूस कर सकता है जैविक हथियार का इस्तेमाल
इसी बीच नाटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने आशंका जताई है कि रूस युद्ध के दौरान जैविक हथ‍ियार का इस्‍तेमाल कर सकता है. जेन्‍स का कहना है कि हमें अलर्ट रहना होगा क्‍योंकि रूस जैविक हथ‍ियारों का इस्‍तेमाल करने की योजना बना सकता है. यूक्रेन के लोग पहले से ही रूस के दिए जख्‍मों से जूझ रहे हैं उनके लिए आगे का सफर भी आसान नहीं होगा.

नाटो प्रमुख के बयान के बाद एक बार फिर जैविक हथ‍ियारों की चर्चा शुरू हो गई है. यह ऐसे हथ‍ियार होते हैं जो किसी भी देश में तबाही मचा सकते हैं. जैविक हथ‍ियार यानी बायोलॉजिकल वेपन, एक ऐसा हथ‍ियार जो बिना धमाके के किसी भी देश को तबाह कर सकता है.


 

Advertisement
Advertisement