scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: Zelensky का नया वीडियो, बोले- जल्द अपने लोगों को बुलाएंगे, क्या रुकेगा युद्ध?

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि हमने युद्ध के दौरान 10 हजार रूसी सैनिकों को या तो मार गिराया या फिर पकड़ लिया है.

Advertisement
X
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (फाइल फोटोः इंस्टाग्राम)
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (फाइल फोटोः इंस्टाग्राम)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस से युद्ध के बीच जेलेंस्की ने जारी किया वीडियो संदेश
  • बोले- युद्ध में अब तक 10 हजार रूसी सैनिक मारे गए

रूस के साथ भीषण जंग जारी है. जंग के दौरान दोनों देशों के बीच शांति को लेकर बातचीत भी जारी है. रूस और यूक्रेन के बीच दो दौर की बातचीत हो चुकी है. दूसरे दौर की बातचीत में दोनों देशों ने मानवीय कॉरिडोर बनाने पर सहमति बनी थी. इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि हमने युद्ध के दौरान 10 हजार रूसी सैनिकों को या तो मार गिराया या फिर पकड़ लिया है.

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि यूक्रेन के लोग लगातार लड़ रहे हैं. जेलेंस्की ने ताजा हालात को लेकर अलबानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा से फोन पर बात की है. जेलेंस्की ने इस संबंध में बताया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ में मिलकर काम करने पर चर्चा हुई. हमने इस मुश्किल समय में अलबानिया की ओर से मिल रहे सहयोग की सराहना की.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने साथ ही ये भी कहा है कि हम युद्ध समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.  उन्होंने फेसबुक एक वीडियो जारी कर युद्ध जल्द समाप्त होने की उम्मीद जताई है. जेलेंस्की ने वीडियो संदेश में कहा है कि मुझे यकीन है कि जल्दी ही अपने लोगों से कह पाएंगे कि वापस आ जाओ. वापस आ जाओ क्योंकि अब कोई खतरा नहीं है.

Advertisement

जेलेंस्की ने अपने वीडियो संदेश में रूस के साथ अगले दौर की बातचीत को लेकर कहा है कि हम इसकी प्रगति का आकलन मानवीय कॉरिडोर से निकाले जाने से संबंधित परिणामों के आधार पर करेंगे. इससे पहले यूक्रेन के विदेश मंत्रालय की ओर से दावा किया गया था कि युद्ध रोकने के लिए उनकी ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के बीच बातचीत की प्रक्रिया भी चल रही है. दो दौर की बातचीत हो चुकी है. दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की बातचीत भी जल्द ही होने की उम्मीद है.

 

Advertisement
Advertisement