अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की की उन टिप्पणियों की आलोचना की, जिनमें उन्होंने कहा था कि निकट भविष्य में रूस के साथ युद्ध समाप्त होने की कोई संभावना नजर नहीं आती. अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर, ट्रंप ने एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट पोस्ट की जिसका शीर्षक था 'यूक्रेन के जेलेंस्की का कहना है कि रूस के साथ युद्ध का अंत बहुत, बहुत दूर है.'
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, 'यह सबसे खराब बयान है जो जेलेंस्की द्वारा दिया जा सकता था, और अमेरिका इसे अधिक समय तक बर्दाश्त नहीं करेगा! यह वही है जो मैं कह रहा था, यह आदमी तब तक शांति नहीं चाहता जब तक उसे अमेरिका का समर्थन प्राप्त है. और, यूरोप ने जेलेंस्की के साथ हुई बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि वे अमेरिका के बिना काम नहीं कर सकते- रूस के खिलाफ ताकत दिखाने के संदर्भ में शायद यह बहुत सकारात्मक बयान नहीं है. वे क्या सोच रहे हैं?'
यह भी पढ़ें: 'बाहरी कृषि उत्पादों पर 2 अप्रैल से लगेगा टैरिफ', ट्रंप का ऐलान, जानें दूसरे देशों पर क्या पड़ेगा असर?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने इस बयान से संकेत दिया कि किसी वक्त वह यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध में समर्थन नहीं देने का ऐलान कर सकते हैं. जेलेंस्की ने कहा था, 'यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को समाप्त करने के लिए कोई समझौता अब भी बहुत, बहुत दूर है.' यूक्रेनी राष्ट्रपति ने साथ ही कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके हालिया खराब संबंधों के बावजूद उन्हें अमेरिकी समर्थन मिलता रहेगा.
यह भी पढ़ें: इजरायल को मिलिट्री सपोर्ट, यूक्रेन को लाल झंडी... आखिर क्या है डोनाल्ड ट्रंप की रणनीति?
जेलेंस्की ने पिछले तीन वर्षों से जारी युद्ध के दौरान अमेरिकी समर्थन का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हमारा रिश्ता (अमेरिका के साथ) जारी रहेगा, क्योंकि यह कभी-कभार होने वाले रिश्ते से कहीं अधिक है. मेरा मानना है कि यूक्रेन की संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ काफी मजबूत साझेदारी है.' ट्रंप की पोस्ट के कुछ घंटों बाद जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन अमेरिका और अपने यूरोपीय साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि शांति की राह पर आगे बढ़ने के लिए यूक्रेन को अमेरिका के समर्थन की बहुत जरूरत है.
We continue our work with partners. We have already had talks and other steps to come soon.
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) March 3, 2025
It is very important that we try to make our diplomacy really substantive to end this war the soonest possible.
We need real peace and Ukrainians want it most because the war ruins our…
व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेलेंस्की के बयान के बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें (यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की) अमेरिका की अधिक सराहना करनी चाहिए, क्योंकि यह देश हर सुख-दुख में उनके साथ रहा है. हमने उन्हें यूरोप की तुलना में बहुत अधिक दिया है और यूरोप को हमसे अधिक देना चाहिए था...वे (यूरोपीय देश) जो बाइडेन की तुलना में बहुत अधिक स्मार्ट थे. उन्हें हमारे साथ बराबरी करने (यूक्रेन की मदद करने में) में सक्षम होना चाहिए था.'
यह भी पढ़ें: 'युद्ध पर अपना रुख बदलो या इस्तीफा दो...', ट्रंप के सहयोगियों ने जेलेंस्की पर डाला दबाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'दूसरे शब्दों में कहूं तो अगर हमने एक डॉलर दिया, तो उन्हें (यूरोपीय देशों को) भी देना चाहिए था, हमने यूक्रेन को 350 अरब डॉलर दिए... लेकिन इन सबके अलावा, उन्हें (यूरोपीय देशों को) अपना पैसा वापस मिल जाता है, क्योंकि वे इसे ऋण के रूप में देते हैं. मैं चाहता हूं कि और युवा नहीं मारे जाएं... मैं इसे बंद होते देखना चाहता हूं. पैसा एक बात है, लेकिन मौतें रुकनी चाहिए. वे (यूक्रेन और रूस) एक सप्ताह में हजारों सैनिकों को खो रहे हैं...मैं इसे रुकते हुए देखना चाहता हूं.'